top of page
Writer's pictureNews Writer

जबलपुर रेल्वे स्टेशन पर चलती ट्रेन से उतरते वक्त महिला का फिसला पैर, आरपीएफ जवान ने बचायी जान


जबलपुर। ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ आरक्षक ने एक बार फिर एक यात्री की जान बचाई है। घटना जबलपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 6 की है। जब 65 वर्षीय एक महिला चलती ट्रेन में अचानक ही उतरने का प्रयास कर रही थी। तभी उसका बैलेंस बिगड़ गया और वह भी ट्रेन के साथ घिसटते चली गई।अच्छी बात यह थी कि जिस समय यह घटना हुई उस दौरान आरपीएफ आरक्षक हरिकेश दुबे वहां पर तैनात थे। जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए बिना महिला यात्री को पकड़कर किनारे कर दिया। चलती ट्रेन के दौरान अगर महिला यात्री प्लेटफॉर्म के बीच में बने गैप में चली जाती तो निश्चित रूप से उसकी जान जा सकती थी।आरपीएफ कमाडेंट के मुताबिक महिला का नाम शत्तो चक्रवर्ती जबलपुर निवासी है। जो कि चलती गाड़ी से उतरने के प्रयास में फिसल गई थी। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला की लड़की जबलपुर से गुजरात की यात्रा कर रही थी और उसे छोड़ने के लिए महिला रेलवे स्टेशन आई थी। घटना जबलपुर- सोमनाथ ट्रेन की बताई जा रही है, ऑपरेशन जीवन रक्षा के तहत आरपीएफ ने अभी तक सैकड़ों यात्रियों की जान बचा चुकी है।

फिलहाल महिला सुरक्षित है और उसके निज निवास पर भेज दिया गया है और परिवार को सूचना दे दी गयी है इस बारे में। इसके अलावा हिदायत भी दी गयी है की जब भी किसी को छोड़ने आएं तो प्लेटफार्म से ही उसे विदा कर दें, और ट्रेन छूटने का इंतजार न करें। क्योंकि चलती ट्रेन से चढ़ने और उतरने दोनों में ही जान का खतरा बना रहता है।



2 views0 comments

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page