जबलपुर वन विभाग की बड़ी कार्यवाही में पकड़ी गई अवैध आरामशीन।
- devanshbharatnews
- Oct 22, 2024
- 1 min read

वन विभाग द्वारा निरंतर अवैध लकडियों के अवैध करोबार में लिप्त व्यक्तियों तथा इनके माध्यम से संचालित हो रही आरामशीनों पर समुचित कागजात न होने पर कड़ी कार्यवाही निरंतर की जा रही है।
जबलपुर- जबलपुर वन परिक्षेत्र द्वारा वन संरक्षक मध्यवृत्त वनमंडलाधिकारी एवं उपवनमंडलाधिकारी के निर्देशन पर निरंतर आरामशीनों की जांच की जा रही है, जांच के दौरान आज घमापुर रोड भानतलैया स्थित पेट्रोल पंप के बाजू से अवेद आरामशीन की शिकायत मिलने पर परिक्षेत्र अधिकारी जबलपुर एवं परिक्षेत्र सहायक जबलपुर तथा उनकी टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर आरामशीन संबंधी उचित कागजो की जांच की गई जिसमें पाया गया कि आरामशीन बिना रजिस्टेशन के संचालित हो रही थी जो वन विभाग के नियमानुसार अवैध मानी जाती है। कार्यवाही करते हुए मौके पर उपस्थित वन विभाग के स्टाफ द्वारा अवैध आरामशीन को सील किया गया मोके पर पंचनामा बनाकर मशीन से संबंधित समस्त कागजातों को भी जब्त किया ।
अपूर्व शर्मा परिक्षेत्र अधिकारी जबलपुर ने बताया कि मशीन से संबंधित शिकायते लगातार निरंतर मिल रही थी जिसमें वन विभाग द्वारा विधिवत सर्च वारंट प्राप्त कर छापामार शैली में कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में दशरथ सिंह ठाकुर उ०व०क्षे०, प०स० जबलपुर के साथ स्टाफ एवं पुलिस बल की उपस्थिति में आरामशीन को जप्त किया गया है
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments