google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

जबलपुर शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए नगर निगम द्वारा चलाया गया ‘‘स्वच्छ पवन नील गगन अभियान’’


जबलपुर- जबलपुर में स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत निगमायुक्त श्रीमति प्रीति यादव के निर्देशानुसार शहर भर में विशेष स्वच्छता एवं जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके साथ-साथ शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए निरंतर जमीनी स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। निगमायुक्त श्रीमती यादव के मार्गदर्शन में आज शहर की वायु गुणवत्ता में और सुधार के लिए ‘‘स्वच्छ पवन नील गगन अभियान’’ चलाया गया तथा स्कूलों में आकर्षक रंगोली के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने स्वच्छता के संदेशों का भी प्रचार-प्रसार किया। आयोजनों के संबंध में उपायुक्त संभव अयाची, स्वास्थ्य अधिकारी संदीप जायसवाल एवं स्वच्छता सेल के सहायक नोडल अधिकारी अभिनव मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज संभाग क्र. 13, दयानंद सरस्वती वार्ड के अंतर्गत तीन पत्ती चौराहा एवं ब्लूम चौक चौराहा तथा संभाग क्र. 4 बनारसी दास भनोट वार्ड के अंतर्गत बंदरिया तिराहे पर ‘‘स्वच्छ पवन नील गगन अभियान’’ के तहत वायु प्रदुषण को कम करने एवं शहर की स्वच्छता को बनाये रखने के उद्देश्य से चौराहों, ट्रैफिक सिग्नल पर वायु प्रदूषण के कारको तथा वाहनों का प्रदूषण कम करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल लाल होने पर इंजन बंद करने, समय समय पर अपने वाहन की पी.यू.सी. की जांच करवाने, अपने वाहनों में प्रदूषण का स्तर नियंत्रित रखने, सर्विसिंग समय पर कराने तथा अपने आस पड़ोस को स्वच्छ रखने में सहयोग करने के सभी राहिगीर वाहन चालकों से अपील की गई। इसके साथ ही ‘‘स्वच्छ पवन नील गगन अभियान’’ की अवधारणा को साकार करने के लिए सहयोग दिए जाने का आश्वासन दिया गया।

स्वच्छता अभियान के इसी क्रम में संभाग क्र. 1, महाराणा प्रताप वार्ड के अंतर्गत गुरुकुल हायर सेकेण्डरी स्कूल, धनवंतरी नगर में प्रिंसिपल श्रीमती एंजिला चतुर्वेदी तथा अन्य शिक्षकों छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की उपस्थिति में बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार की स्वच्छता अभियान आधारित गतिविधियांॅ कराई गई, जिसमें स्वच्छता विषय पर आर्ट एंड क्राफ्ट, रंगोली प्रतियोगिता, स्वच्छता से सबंधित मॉडल बनाकर स्वच्छता का संदेश दिया गया। गतिविधि के दौरान छात्र-छात्राओ, अभिभावकों एवं शिक्षकों को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खतरे एवं उससे होने वाली बीमारियों के संबंध, अपने घरों व दुकानो के आस-पास कचरा ना फैलाने, कचरा पृथक्कीकरण, होम कम्पोस्टिंग, कचरा नाली और रोड़ में न फेंकने, एवं कचरे को डोर टू डोर कचरा गाड़ी में ही डालने, सिंगल यूज प्लास्टिक और पॉलीथीन का उपयोग न करने और अपने आस-पास साफ सफाई रखने का संदेश दिया गया अंत में सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी। गतिविधि में सहायक स्वास्थ्य अधिकारी अनिल बारी, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक प्रीतेश मन्सोड़कर, संदीप पटेल, श्रीमति राधा पवार, स्वास्थ्य निरीक्षक अभिषेक, बालकृष्ण, राम कोरी, अक्षय कोरी एवं नगर निगम की स्वच्छता टीम आदि उपस्थित रहे।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page