शहपुरा - डिंडोरी जिला के शहपुरा ब्लॉक में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बच्चों को विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता करवाते हुए जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया गया एवं प्रतियोगिता में प्रतियोगी प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को बीईओ पी डी पटेल के द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।
डिंडोरी जिले के ब्लॉक शहपुरा की ग्राम धनगांव रैयत की प्राथमिक स्कूल में 26 नवंबर 2024 दिन मंगलवार को जल जीवन मिशन के अंतर्गत मध्यप्रदेश जल निगम मर्यादित परियोजना क्रियान्वयन इकाई – मंडला के द्वारा चलाई जा रही शहपुरा मेहंदवानी ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना के अंतर्गत ISA- सेतु फाउंडेशन द्वारा जन जागरूकता गतिविधियों के अंतर्गत बच्चों को जल के प्रति जागरूकता हेतु स्कूल प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिससे बच्चों को जागरूक किया गया एवं प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी पी.डी पटेल द्वारा पुरस्कृत कराया गया तथा अन्य ग्रामों में भी विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिससे जल जीवन मिशन अंतर्गत शुद्ध पेयजल के प्रति जागरूक , एवं जल संरक्षण करके प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान बी ई ओ पी. डी. पटेल,मिथलेश साहू मौजूद रह
शाहपुरा से। लीलाराम साहू की।
रिपोर्ट।
Comments