top of page
Writer's pictureNews Writer

जहांगीरपुरी में बुलडोजर एक्शन पर भड़के ओवैसी, कहा यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी तोड़े जाएंगे घर


दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में आज चले बुलडोजर पर राजनीतिक प्रतिक्रिया आनी तेज हो गयी है। सुप्रीम कोर्ट ने आज जहां इस मामले पर सुनवाई करते हुए तत्काल प्रभाव से एमसीडी की कार्रवाई पर रोक लगा दी तो वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनेताओं के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

AIMIM नेता ओवैसी ने कहा, बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है। अतिक्रमण के नाम पर यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में भी घर तोड़े जाएंगे। कोई नोटिस नहीं, कोर्ट जाने का मौका नहीं... ये सिर्फ गरीब मुस्लिमों को सजा है। केजरीवाल को अपनी भूमिका स्पष्ट करनी चाहिए। ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि सत्ता किसी की नहीं होती ये बात बीजेपी और एसपी को समझ लेनी चाहिए।

इस बीच बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा ने भी ट्वीट करते हुए जेसीबी की नई व्याख्या की है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि जेसीबी का मतलब 'जिहाद कंट्रोल बोर्ड' है। हालांकि इस पर विवाद बढ़ने पर उन्होंने अपने ट्वीट को डिलीट कर दिया।



1 view0 comments

Commentaires

Noté 0 étoile sur 5.
Pas encore de note

Ajouter une note
bottom of page