top of page
Writer's pictureNews Writer

जिम्मेदार अधिकारी मौन, सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध कब्जे


कोरोना महामारी की वजह से जहां एक और संपूर्ण प्रशासन कोरोना से बचाव और सुरक्षा के लिए भरसक प्रयास कर रहा था वहीं दूसरी ओर नगर खनियाधाना में कोरोना का फायदा उठाते हुए अधिकारी अपनी जेब भरने में व्यस्त है अव्यवस्थाओं का हाल यह है की संपूर्ण नगर में जगह जगह मुख्य सड़कों के किनारों पर शासकीय जमीन पर लोगों ने अवैध कब्जा करना शुरू कर दिया यदि नगर परिषद का कोई ईमानदार कर्मचारी उन्हें रोकने आता है तो उनके वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा उसे कार्यवाही करने से मना कर दिया जाता है क्योंकि साहब की जेब में पहले से पैसे पहुंच चुके हैं नगर का हाल यह है की ऐसी कोई भी मुख्य सड़क नहीं है जिसके किनारों पर अवैध दुकान नहीं लग रही हो तालाब रोड गुडर रोड या फिर न्यू बस स्टैंड स्थित कब्रिस्तान जहां पर पिछले 3 माह से अवैध तरीके से टेंट लगाकर सरकारी जमीन पर कब्जा किया जा रहा है नगर की स्थिति यह है की अवैध कब्जे की वजह से हाट बाजार के समय में लोगों का मुख्य सड़क पर निकलना भी मुश्किल हो जाता है ना तो नगर परिषद के कर्मचारी अधिकारी इस असुविधाओं से निजात दिला पा रहे हैं और ना ही पुलिस प्रशासन इस ओर कोई ध्यान दे रहा है इसका सीधा सा मतलब है की खनियाधाना नगर आज की स्थिति में अंधेर नगरी बन चुकी है जब हमारी टीम इन समस्याओं के समाधान के लिए उपाय पूछने खनियाधाना नगर परिषद सीएमओ श्री हरिराम यादव के पास पहुंची तो उन्होंने किसी भी तरह का जवाब देने से साफ इनकार कर दिया।।

2 views0 comments

ความคิดเห็น

ได้รับ 0 เต็ม 5 ดาว
ยังไม่มีการให้คะแนน

ให้คะแนน
bottom of page