ज्ञानवापी मस्जिद पर कुछ देर में आएगा कोर्ट का फैसला
- News Writer
- May 12, 2022
- 2 min read

देश की विभिन्न अदालतों में चल रहे मंदिर-मस्जिद मामलों के लिए आज अहम दिन है। वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद में आज दोपहर 12 बजे स्थानीय कोर्ट का फैसला आएगा। इससे पहले बुधवार को कोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। कोर्ट के फैसले के दो पहलू होंगे। पहला - क्या ज्ञानवापी मस्जिद का दोबारा सर्वे किया जाएगा? यदि हां तो कब? और दूसरा- क्या कोर्ट कमिशनर अजय मिश्रा को बदला जाएगा? मुस्लिम पक्ष का आरोप है कि अजय मिश्रा पक्षपात कर रहे हैं। वहीं आगरा स्थित ताजमहल के बंद पड़े 22 कमरों को खोलने और सर्वे करने की मांग वाली याचिका पर भी आज सुनवाई होना है। इसी तरह मथुरा स्थित कृष्ण जन्मभूमि मामले में अभी आज ही अहम सुनवाई है।
इलाहाबाद हाई कोर्ट में अहम सुनवाई

ताज महल केस में इलाहाबाद उच्च न्यायालय सुनवाई करेगा। वकीलों की हड़ताल के कारण पिछले दिनों सुनवाई नहीं हो सकी थी। भाजपा की अयोध्या इकाई के मीडिया प्रभारी रजनीश सिंह ने यह याचिका दायर की है। उनका कहना है कि फैक्ट फाइंडिंग टीम ने मांग की थी कि ताजमहल के इतिहास से जुड़ी सच्चाई को जनता के सामने लाया जाए और इसके लिए 22 कमरों के दरवाजे खोलने की मांग की गई है। कई दक्षिणपंथी संगठनों ने अतीत में दावा किया है कि मुगल काल का मकबरा भगवान शिव का मंदिर था।वहीं मथुरा का मंदिर-मस्जिद विवाद इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंच गया है। ईदगाह मस्जिद विवाद पर इलाहाबाद हाईकोर्ट आज सुनवाई करेगा। हिंदू पक्ष का आरोप है कि ईदगाह मस्जिद का निर्माण कृष्ण मंदिर को तोड़कर किया गया था। ईदगाह मस्जिद का मामला मथुरा के स्थानीय कोर्ट में चल रहा है। हिंदू पक्षकारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इस मामले की रोजाना सुनवाई और जल्द से जल्द निस्तारण का आदेश देने की मांग की है। हिंदू पक्षकारों ने हाईकोर्ट से मांग की है कि यदि सुनवाई के दौरान दूसरा पक्ष पेश नहीं होता है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए, एकतरफा आदेश पारित किया जाए।
コメント