top of page
Writer's pictureNews Writer

झारखंड-अमीर-ए-तबलीगी जमात हाजी गुलाम के जनाजे के नमाज में शामिल भीड़ नेकई वाहनों में तोड़-फोड़ कर दी




झारखंड-बिहार के अमीर ए तबलीगी जमात हाजी गुलाम सरवार के जनाजा शनिवार की रात 10.50 में हरमू रोड ईदगाह पहुंचा। जनाजे में भीड़ अधिक होने की वजह से ईदगाह मैदान के बाहर भी हरमू रोड मुख्य मार्ग पर लोग नमाज पढ़ने लगे। इसी समय गाड़ीखाना चौक पर स्थित प्रदूषण जांच केंद्र के भवन के ऊपर से किसी ने पत्थर व बोतल फेंके, जो कुछ नमाजियों के ऊपर गिरी। इसके बाद जनाजे में शामिल भीड़ उग्र हो गई। वहां खड़े पीसीआर वैन समेत कई वाहनों में तोड़-फोड़ कर दी। आसपास की कई दुकानों में भी तोड़-फोड़ की गई। करीब आधे घंटे तक भीड़ ने जमकर हंगामा हुआ।

इस दौरान हरमू रोड मुख्य मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। हो हंगामा के बीच दोनों ओर से नारेबाजी शुरू हो गई। जिससे गाड़ीखाना चौक के पास अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। कुछ ही देर में तरह-तरह की अफवाह हवा में फैलने लगी। घटना की जानकारी मिलने के बाद सिटी एसपी अंशुमन, सिटी डीएसपी दीपक के अलावा हिंदपीढ़ी, जगन्नाथपुर, डेली मार्केट के थाना प्रभारी सदल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। सिटी कंट्रोल रूम से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगवाया गया। पुलिस अधिकारियों ने गुस्सायी भीड़ को समझा-बुझाकर शांत कराया। गाड़ीखाना और उसके आसपास इलाके में एहतियात के तौर पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है।


आधे घंटे तक होता रहा हंगामा



पुलिस रही लापरवाह


अमीर ए तबलीगी जमात के जनाजे में तकरीबन हजारों की संख्या में भीड़ शामिल हुई थी। इसका आंदाजा रांची पुलिस को नहीं था। इस वजह से हरमू रोड और ईदगाह के आसपास में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती नहीं की गई थी। इसके अलावा पुलिस के स्तर एहतियाती तौर पर कई अन्य वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी। जनाजा लेकर लोग जब वहां पहुंचे, तो उस समय हिंदपीढ़ी थानेदार विनय कुमार, कोतवाली थानेदार शैलेश कुमार और सुखदेवनगर थानेदार ममता कुमारी ही मौजूद थे। उनके साथ गिनती भर के पुलिसकर्मी मौजूद थे। जो किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर भीड़ को काबू में करने में सक्षम नहीं थे।

1 view0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page