ट्रेन यात्रियों को पेंट्रीकार मिल रहा बासा खाना, एक्सपाइरी पानी, सीनियर डीसीएम ने की जांच
- News Writer
- Apr 29, 2022
- 1 min read

जबलपुर। ट्रेनों में यात्रियों के लिए ट्रेन के अदंर ही खाने की व्यवस्था होती है लेकिन उनकी गुणवत्ता कैसी है किसी को नही पता, इसको लेकर रेलवे ने कई कदम उठाए लेकिन अभी तक सफल नहीं हो सके हैं। ऐसा ही एक मामला ज्ञानगंगा एक्सप्रेस में सामने आया। जिसमे ट्रेन के पेंट्रीकार में चने, पनीर और अंडे की सब्जियां बनाकर यात्रियों को खिलाई जा रही थी। वहीं खराब दही और एक्सपायरी पानी भी दिया जा रहा था। इन दिनों जबलपुर रेल मंडल ने स्टेशन से लेकर ट्रेन तक में यात्रियों को खिलाए जा रहे खाने की गुणवत्ता जांचने के लिए जांच अभियान चल रहा है। पुणे से दरभंगा जाने वाली गाड़ी नंबर 11033 ज्ञान गंगा एक्सप्रेस में जबलपुर से सतना के बीच की जांच की गई। इस दौरान लगभग एक दर्जन अवैध खाद्य सामग्री बेचते हुए मिले। इस गाड़ी की पेंट्री कार की जांच की तो अधिकारियों के होश उड़ गए। पेट्रीकार में अधिकांश आइटम एक्सपायरी डेट का था। वहीं यात्रियों को परोसा जा रहा दही और दाल-चावल भी खराब मिला। साथ ही यहां रखीं खाद्य सामग्री में भी अमानक मिली। यह देखकर सीनियर डीसीएम खासे नाराज हुए। उन्होंने न सिर्फ पेंट्रीकार मैनेजर की क्लास ली बल्कि संबंधित रेल जाेन के कमर्शियल विभाग के अधिकारियों को भी इसके बारे में बताया। जांच के दौरान पेंट्रीकार में रखे सभी खराब आइटमों को तत्काल नष्ट करवाया गया। वहीं ट्रेन के अन्य कोच में रखा अमानक स्तर का 125 पेटी पानी की बोतले भी जांच टीम ने जब्त की।
Comments