तीन स्पेशल ट्रेनें रहेगी निरस्त
- devanshbharatnews
- May 9, 2024
- 1 min read

जबलपुर । रेल प्रशासन द्वारा अपरिहार्य करणों के चलते पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर, रीवा-रानी कमलापति-रीवा एवं रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति समर स्पेशल ट्रेनों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है।
प्रारंभिक स्टेशनों से निरस्त रेलगाड़ियाँ :-
जबलपुर-दुर्ग-जबलपुर स्पेशल ट्रेन (10 फेरे)
ट्रेन नंबर 01701 जबलपुर - दुर्ग साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 20 मई से 17 जून 2024 तक (5 फेरे )।
ट्रेन नंबर 01702 दुर्ग - जबलपुर साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 21 मई से 18 जून 2024 तक (5 फेरे )।
रीवा-रानी कमलापति-रीवा स्पेशल ट्रेन (14 फेरे)
ट्रेन नंबर 02174 रीवा-रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे )।
ट्रेन नंबर 02173 रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 जून से 27 जुलाई 2024 तक (7 फेरे )।
रानी कमलापति-माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन-रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन (14 फेरे)
ट्रेन नंबर 01667 रानी कमलापति - माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मई से 24 जून 2024 तक (7 फेरे )।
ट्रेन नंबर 01668 माँ बेल्हादेवी धाम प्रतापगढ़ जंक्शन - रानी कमलापति साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 14 मई से 25 जून 2024 तक (7 फेरे )।
रेल प्रशासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/रेल मदद 139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त कर यात्रा करे।
Comentarios