top of page
Writer's pictureNews Writer

थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरिफ्तार

रीवा लोकायुक्त पुलिस ने रविवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए गोविंदगढ़ थाना प्रभारी सहित दो पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरिफ्तार किया है थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक जयप्रकाश सिंह बबुआ सहित एक अन्य पुलिसकर्मी रिश्वत लेते ट्रैप हुए है


......रीवा पुलिस कप्तान के सख्त हिदायत के बाद भी पुलिसकर्मी रिश्वत लेने से बाज नहीं आ रहे रविवार को ऐसे ही तीन रिश्वतखोर पुलिस कर्मियों को लोकायुक्त पुलिस ने बेनकाब किया है। लोकायुक्त पुलिस ने वाहनों की इंट्री वसूली के एवज में छह हजार की रिश्वत लेते हुए थाने में ही गोविंदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह परिहार प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह सहित आरक्षक राजकुमार प्रजापति को रंगे हाथों गिरिफ्तार कर लिया हैं सीधी जिले के रामपुर नैकिन के रहने वाले मुनीस कुमार सिंह पटेल के बालू के ट्रक चलते है जिनसे वाहनों की इंट्री वसूली के नाम पर यह रिश्वत की मांग की जा रही थी जिसकी शिकायत पर यह कार्यवाही की गई है कार्यवाही अभी जारी है। इसके पहले भी अक्टूबर में लोकायुक्त पुलिस ने दस हजार की रिश्वत लेते गोविंदगढ़ थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह बघेल और ए एस आई देशराज सिंह परिहार को तीन हजार की रिस्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था।

गोविंदगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह परिहार प्रधान आरक्षक बबुआ सिंह सहित आरक्षक राजकुमार को इंट्री वसूली के नाम पर छह हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े जाने के बाद रीवा एसपी नवनीत भसीन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तीनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है तीनों पुलिस कर्मियों ने पुलिस कप्तान के सख्त हिदायत के बाद भी रिश्वत ली जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है की इससे पुलिस विभाग की छवि खराब हुई है जिसको देखते हुए तीनों को तत्काल निलंबित कर दिया गया है ।

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page