top of page
Writer's pictureNews Writer

दातिया पुलिस ने 25 जुआरियों सहित 8 लाख 49 हजार 700 रूपए एवं 20 मोबाइल किए जप्त


दतिया। दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमल सिंह मौर्य वं एसडीओपी सुश्री प्रियंका मिश्रा के मार्गदर्शन में मंगलवार को कोतवाली थाना पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर नंबर 2 स्कूल राम सिंह यादव के मकान के पास पुलिस ने घेराबंदी कर जुआरियों को धर दबोचा। पुलिस ने जुआरियों के कब्जे से 8 लाख 49 हजार 700 रूपए एवं 20 मोबाइल फोन जप्त किए हैं।रिपोर्ट के जानकारी के मुताबिक 25 जुआरियों को पकड़ा गया है। जुआ खेलने जुआरी झांसी, ग्वालियर, भिंड, मुरैना दतिया जिले से हैं। कोतवाली पुलिस की जुआरियों के खिलाफ की गयी अभी तक सबसे बड़ी कार्रवाई है। जुआ खेलते पकड़े गए आरोपी मनोज किरार हजीरा ग्वालियर, अर्जुन अहिरवार लाला का ताल दतिया, अमित राय खेरी दतिया, श्याम बाबू शाक्य हजीरा ग्वालियर, कुलदीप दुबे श्री विहार बुंदेला कॉलोनी, सतीश भारती लाला का ताल दतिया, विनय यादव विनय नगर ग्वालियर, चरन सिंह ग्वालियर, उमाशंकर सेन जौनिया इन्दगढ़, रवि भोला दतिया इंदरगढ़ रोड है।

इसके अलावा उदय सिंह कौरव ग्राम सोहन पंडोखर, नरेंद्र कौरव आलमपुर भिंड, विजय अग्रवाल झांसी, कालीचरण अहिरवार लाला का ताल दतिया, काशीराम प्रसाद ग्वालियर, कमल किशोर साहू सत कंवर कालोनी दतिया, अखिल श्रीवास्तव भांडेर, युवराज सिंह किरार ग्वालियर, ज्ञानेंद्र कुशवाह , विजय कुमार अहिरवार गुरसराय उत्तर प्रदेश, ऋषि पाल अहिरवार गुरसराय उत्तर प्रदेश, राहुल शर्मा गोपाल पुरा मुरैना, विनोद किरार ग्वालियर, मनीष पहारिया डबरा, सुरेश शर्मा ग्वालियर को गिरफ्तार किया गया और जुआरियों के विरुद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

कार्रवाई में टीआई रविंद्र शर्मा, एसआई आकाश संशिया, एसआई महिला कृष्णा शर्मा, एसआई सुदामा साहू, एएसआई सियाराम शाक्य, प्रधान आरक्षक विनोद तिवारी, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, आरक्षक बंटी गौतम ,आरक्षक नितेश, आरक्षक सोनपाल, आरक्षक पुष्पेंद्र यादव, आरक्षक जसवंत यादव, सैनिक अखिलेश यादव, सैनिक विनोद श्रीवास्तव, कोतवाली थाने में पदस्थ आरक्षक रविंद्र यादव की अहम भूमिका रही।



7 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page