दिल्ली से आई एनएसजी (नेशनल सिक्योरिटी गार्ड) की टीम ने उज्जैन आकर महाकाल मंदिर में सर्चिंग की. इसके अलावा रेलवे स्टेशन, संवेदनशील क्षेत्र का दौर कर सुरक्षा की जांच की. मंदिर समिति ने एनएसजी की टीम को मंदिर के बारे में बताते हुए नक्शे का ले आउट भी समझाया.
उज्जैन। NSG (नेशनल सिक्युरिटी गार्ड) की टीम ने विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. भविष्य में सुरक्षा के इंतजाम करने को लेकर NSG की 4 सदस्य टीम दो दिन से उज्जैन में है. टीम ने स्थानीय आईबी अधिकारी और मंदिर के अधिकारियों के साथ मंदिर सहित रेलवे स्टेशन और संवेदनशील क्षेत्र का दौरा किया. इसके अलावा मंदिर के विभिन्न हिस्सों व नंदी हाॅल की सुरक्षा को भी जांचा-परखा.
टीम ने मंदिर के नक्शे का लेआउट समझा: NSG टीम के पहुंचने के बाद मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने उनसे चर्चा की. टीम को मंदिर के संबंध में बताया.
Comentários