दिव्यांगजनों के लिए जबलपुर में पहली लगाया जाएगा फ्री कैंप । 3 दिवसीय कैंप में जरूरतमंद लोगों को लगाए व दिए जाएंगे उपकरण ।
- devanshbharatnews
- Jan 4
- 1 min read

जबलपुर -जबलपुर में सरदार वल्लवभाई पटेल सामुदायिक भवन, गुजराती मंडल में 9,10 व 11 जनवरी 2025 को जबलपुर में पहली बार श्री भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति(बी एम वी एस एस) जयपुर के साथ नई दिल्ली ब्रांच एवं जबलपुर सामाजिक संस्थाओं द्वारा यह तीन दिवसीय नि:शुल्क फिटमेंट एवं वितरण कैंप लगाया जा रहा है। उक्त जानकारी को संबोधित करते हुए
श्री सिंह ने बताया कि कैंप में कृत्रिम अंग, कैलिपर और अन्य सहायक उपकरण जरूरतमंद लोगों को नि:शुल्क लगाए जाएंगे एवं दिए जाएंगे। जयपुर फुट कैंप में 15 से अधिक डॉक्टरों की टीम जबलपुर आएगी। कांफ्रेंस में दर्शन रावल,डॉ राकेश कुमार, डॉ हेमा साहू,दिनेश वीरा,पीयूष जैन,गिरीश कुमार उपस्थित थे उन्होंने बताया अभी तक 372 के लगभग रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। नि:शुल्क सेवा प्राप्त करने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं। रजिस्ट्रेशन और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपर्क करें -7566656665
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Kommentarer