दो बच्चों के मोतियाबिंद की सर्जरी निःशुल्क हुई।
- devanshbharatnews
- Dec 28, 2023
- 1 min read
श्री सुभाष शुक्ला- जिला प्रबंधक, राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला चिकित्सालय जबलपुर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत दिनांक 28.12.2023 को दो बच्चों के मोतियाबिंद की सर्जरी निःशुल्क हुई। जिनका विवरण निम्नानुसार है-
1. भीम गेदरी पिता काशीराम गेदरी उम्र 9 वर्ष निवासी सिहोरा, जबलपुर की दायें आंख की सर्जरी

2. श्रेया यादव पिता पवन यादव उम्र 11 वर्ष जिला जबलपुर की बायें आंख की सर्जरी

उपरोक्त दोनों बच्चो की सफल सर्जरी फेको पद्यति से एवं लेंस का प्रत्योरोपण डॉ. तरूण अहिरवार नेत्र रोग विशेषज्ञ द्वारा नेत्र रोग विभाग विक्टोरिया की टीम के सहयोग से किया गया । सफल सर्जरी के बाद बच्चों के परिवार ने श्री सौरभ कुमार सुमन कलेक्टर जबलपुर, डॉ. संजय मिश्रा-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. मनीष मिश्रा-सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, श्री सुभाष शुक्ला- जिला प्रबंधक राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं आर.बी.एस.के टीम का आभार माना
Comentários