जबलपुर - जबलपुर के खमरिया घाना में नेवल वेलनेस एंड वेलफेयर असोसिएशन के कर्मचारियों द्वारा ,ग्राम पंचायत घाना में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया इस आयोजन में
सरपंच सुनीता रजक, जनपद सदस्य सोना रजक और पंचायत के सदस्यों के सहयोग रहा ।
निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत भवन घाना में आयोजित हुआ जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर पवन स्थापक,डॉ अर्पिता और अपूर्व स्थापक एवं उनकी पूरी टीम, डॉ डॉक्टर संजय नागराज एवं टीम, डॉ स्नेहा स्त्री रोग विशेषज्ञ , डॉ अशोक मोटवानी, डॉ अनिमेष गुप्ता हृदय रोग विशेषज्ञ, डॉ कुसुम जैन, डॉ निधि महाराज, डॉ अमीषका धूपर , डॉ अपूर्व झा, डॉ विवेक दीवान,डॉ हर्षवर्धन गुप्ता,डॉ राकेश यादव, डॉ साकेत अग्रवाल मौजूद रहे ।
डॉ अंकिता राय की डेंटल टीम के साथ ग्राम पंचायत घाना की स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने करीब 300 से अधिक रोगियों का मुफ्त इलाज किया और उन्हें समुचित दवा प्रदान की ,श्री आलोक जैन और दीपक मिश्रा के सहयोग से दवा प्रदान करने का कार्य किया गया,स्वास्थ्य शिविर में रोटरी क्लब जबलपुर वेस्ट के सदस्यों का विशेष योगदान रहा नौसेना आयुध निरीक्षण विभाग के अधिकारियों द्वारा पूरे कार्यक्रम में बहुत ही व्यवस्थित तरीके से मरीजों की जांच और अन्य व्यवस्था का संचालन किया गया
इस अवसर पर नौसेना आयुध निरीक्षण विभाग के अधिकारी कॅप्टन जेना, कमांडर संदीप, पंकज गौतम,अजय नांदल के साथ असैनिक अधिकारी अनुज सक्सेना,संतोष ठाकुर, विशाल,अनिल महतो, आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments