top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

नव चण्डी यज्ञ,राम कथा एवम विराट सन्त समागम का अभुपूर्व आयोजन

जबलपुर।शक्ति पूजा के महापर्व के पुनीत अवसर पर परमपूज्य गुरुदेव श्री श्री 1008 श्री विष्णुदास महात्यागी के आशीर्वाद,महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 श्री लाल दास जी महात्यागी महाराज की प्रेरणा और महंत श्री 108 श्री घनश्याम दास महात्यागी महाराज के मार्गदर्शन में 15 अप्रेल 2024 से 23 अप्रेल 2024 तक गौरीघाट के दक्षिण तट ग्राम मंगेली में नव चण्डी महायज्ञ,राम कथा एवम विराट सन्त समागम का अभूतपूर्व आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में सम्पूर्ण भारत वर्ष से लगभग 3000 सन्तों का समागम होगा। महाकौशल की धरा पर इतनी बड़ी संख्या में सन्तों का समागम पहली बार हो रहा है। नव चण्डी महायज्ञ भी संस्कारधानी की पुण्यधरा पर हो रहा है. रामकथा,रामलीला का आयोजन भी अपने आप में अनूठा होगा।....इस पुनीत और अभूतपूर्व आयोजन के आमंत्रण माता नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक से लेकर भड़ूच तक दोनों तटों के रहवासियों को,भक्तों को,साधकों को,व्यवसायियों को किसानों को,नेताओं को साधारण और असाधारण तथा उन सभी श्रद्धालुओं को भेजे जा रहें हैं जो धर्म,आध्यात्म,सेवा और माता नर्मदा में आस्था रखते हैं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्री 108 श्री घनश्याम दास महात्यागी ,महंत श्री जयरामदास जी खेडीघाट, श्री त्रिवेणी दास अयोध्या,श्री गिरिराज दास , डॉ शालीन ढींगरा,मुन्ना यादव ,सुखलाल यादव,मोहन यादव,राम भरोसे यादव,प्रकाश यादव,संजय यादव,भूरा यादव,नीलम यादव,कमलेश यादव,राहुल नगरिया,मयंक राठौर ,रघु तिवारी,बबलू परोहा,विनय पांडे,सनी सोनकर,उत्तम पांडे,उत्तम जैन,अमरीश देवपुरिया,आदि कांफ्रेंस में उपस्थित थे।गुरुजी ने कहा ये समाचार भी सभी के लिए एक प्रकार का आमंत्रण ही है। ग्राम मंगली,नर्मदा संदेश एक संकल्प संस्थान,जबलपुर नवरात्रि संस्थान,भगवती ग्रुप,त्रिपुरी शोध पीठ सभी श्रद्धालुओं से इस आयोजन में तन-मन-धन से अपनी सहभागिता की अपील करते हैं।

38 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page