जबलपुर। नवीन विशवकर्मा-आम आदमी पार्टी, मधयप्रदेश पार्टी के लिए संगठन बनाने मे कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करने वाले, विशवकर्मा जी बने कराते ऐसोसिएशन के टीम कोच।
द ग्रेट इंटरनेशनल इंडियन कराते ऐकडमी के चीफ टेक्निकल निर्देशक एवं चीफ इंस्पेक्टर। देवराज सिंह राजावत ने विगत रविवार को पचमढ़ी मे आयोजित 15वीं मध्यप्रदेश राज्य स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता मे भोपाल एवं जबलपुर के 29 बच्चों ने हिस्सा लिया,
पचमढ़ी टूर्नामेंट आयोजक
इलायत रहमान-चीफ इंस्पेक्टर 6 डिग्री ब्लैक बेल्ट भोपाल सर ने Son's मोहम्मद नफीस- चीफ एंड निर्देशक इन एग्जामिनर कराते ऐसोसिएशन जबलपुर की मौजूदगी में पचमढ़ी मे नवीन विशवकर्मा को मध्यप्रदेश आल इंडिया कराते ऐसोसिएशन का सीनियर टीम कोच बनाया, एवं ईलायत रहमान ने टाफी दे कर नवीन विशवकर्मा को टीम कोच की उपाधि से, सम्मानित किया।
नवीन विशवकर्मा (इंटरनेशनल आल इंडिया करखते ऐसोसिएशन टीम कोच), ने इस अवसर पर बताया,
" मैं अपनी ट्राफी अपने मध्यप्रदेश के सभी कराते टीम के बच्चों को सर्मपित करता हूँ, जिन्होंने मुझे यह सम्मान दिलाया है। उन सभी बच्चों एवं उनके अभिभावकों का हदय से शुक्रिया अदा करता हूँ।
आगामी नबंवर मे चैन्नई मे नेशनल कराते टूर्नामेंट एवं दिसंबर महीने मे दिल्ली मे नेशनल कराते टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के कराते चैम्पियन बच्चे हिस्सा लेने की तैयारियां कर रहे है , आज पचमढ़ी के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाले मध्यप्रदेश के सभी बच्चों को हम सब इन बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है
नवीन(टीम कोच कराते) ने मध्यप्रदेश के सभी बच्चों के लिए कहा।
"कोशिश आखिरी सांस तक करनी चाहिए,
मंजिल मिले या तर्जुबा, दोनों ही जिंदगी के नायाब तोहफे है!"
Comments