top of page
Writer's pictureNews Writer

नेशनल हाईवे का उपयोग करने वालों से टैक्स वसूली के लिए बना टोल विवादों के चलते सुर्खियों में



स्थानीय बदमाशों की टोल पर बढ़ती जा रही गुंडागर्दी


आए दिन हो रहे विवाद पुलिस के सुस्त रवैया के चलते हो सकता है बड़ा घटनाक्रम



- इन दिनों नेशनल हाईवे का उपयोग करने वालों से टैक्स वसूली के लिए बना टोल विवादों के चलते सुर्खियों में बना हुआ है महज टोल पर पांच दिनों में ही दो बार यहां पर विवाद की स्थिति बन चुकी है और तोड़फोड़ के साथ मारपीट भी हो चुकी है दोनों ही मामलों में विवाद करने वाले युवकों की पहचान स्थानीय लोगों के रूप में हुई।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह वही लोग है जो आसपास के क्षेत्र में गुंडागर्दी करते हैं। ऐसा ही एक घटनाक्रम बुधवार गुरुवार दरमियानी रात में भी सामने आया इसमें अल्टो कार में सवार युवकों ने बैरियर कर्मचारी के साथ न सिर्फ मारपीट की बल्कि उसके साथ उसके कॉलर पकड़कर खिड़की से बाहर निकालने के लिए खींचतान भी करते रहे इसी मामले में मक्सी थाना टीआई गोपाल सिंह चौहान के अनुसार फरियादी राजेंद्र पिता दशरथ भिलाला उम्र 25 वर्ष ने अपने साथी कर्मचारी प्रवीण ठाकुर बेटा ठाकुर रितेश राय मंगल सिंह के साथ मक्सी थाने में आकर बताया कि बुधवार गुरुवार की दरमियानी रात 12:00 बजे से मेरी ड्यूटी गेट क्रमांक 3 पर शुल्क वसूली हेतु लगी हुई थी रात में करीब 2:00 बजे के आसपास शाजापुर की तरफ से अल्टो कार जिसमें जुनेद बाबा अपने तीन साथियों के साथ आया और बगैर टोल चुकाए जाने का प्रयास करने लगा मेरे द्वारा गेट नहीं खोला तो जाति सूचक शब्द बोल कर गाली गलौज करते हुए मुझे जान से मारने की धमकी भी दी और मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट का वीडियो सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया। इस मामले में मक्सी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामला दर्ज किया है।

2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page