शारजाह: अब तक 11 में से 8 मैच गंवाकर आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने कहा कि अगले साल को ध्यान में रखते हुए बाकी 3 मैचों में युवाओं को मौका दिया जाएगा.
मुंबई इंडियंस के हाथों 10 विकेट से मिली हार के बाद धोनी ने कहा,‘इस तरह के प्रदर्शन से दुख होता है. हमें देखना होगा कि गलती कहां हुई. यह हमारा साल नहीं था. आप भले ही 8 विकेट से हारें या 10 विकेट से , वो मायने नहीं रखता लेकिन देखना यह है कि हम टूर्नामेंट में इस समय कहां है और यही दुखी करता है.’
उन्होंने कहा, ‘हमें दूसरे मैच से ही देखना था कि हम कहां गलत है. रायुडू चोटिल हो गया और बाकी बल्लेबाज अपना 200 फीसदी नहीं दे पाए. किस्मत ने भी हमारा साथ नहीं दिया. जिन मैचों में हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, वहां टॉस नहीं जीत सके. जब हमने पहले बल्लेबाजी की तो ओस थी.’
3 बार की चैंपियन टीम के कप्तान ने कहा, ‘खराब प्रदर्शन करने पर सौ बहाने दिए जा सकते हैं लेकिन सबसे अहम ये है कि हमें खुद से पूछना होगा कि क्या हम अपनी क्षमता के मुताबिक खेल सके. क्या हमने अब तक के अपने रिकार्ड के अनुसार खेला? नहीं. हमने कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए.’
Comments