पंकज त्रिपाठी की कोर्टरूम ड्रामा वेबसाइट "क्रिमिनल जस्टिस" 3 की शूटिंग शुरू
- News Writer
- Jan 11, 2022
- 1 min read

मुंबई । दिगज अभिनेता पंकज त्रिपाठी का कोर्ट रूम ड्रामा वेब शो क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन इस साल के अंत में आने वाला है । वह अपने माधव मिश्रा के किरदार को बेहद पसंद करते हैं। जिसे दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है और अच्छी प्रतिक्रिया उस किरदार को मिली है। रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे सीजन की शूटिंग काफी बड़े पैमाने पर होने जा रही है जिसमें फैनचाइजी के नए और पुराने किरदारों का मिश्रण एक नई कहानी के साथ आएगा । पंकज ने जनवरी के पहले सप्ताह में मुंबई में क्रिमिनल जस्टिस 3 की शूटिंग शुरू की है एक सूत्र ने कहा कि क्रिमिनल जस्टिस हमेशा पंकज के बहुत करीब फैनचाइजी रही 2019 में पहले सीजन से शुरू हुआ । यात्रा को इतनी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली कि हम पहले ही 2022 के तीसरे सीजन की शूटिंग कर रहे।
Comments