google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल ने किया महगवां पिपरिया में परियट नदी पर 8 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का शिलान्‍यास।


जबलपुर - प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने कहा है कि ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विकास सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता में है। यह जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्‍मेदारी है कि वे ऐसे कामों को तत्‍काल सरकार के ध्‍यान में लाये जो उनके क्षेत्र की जनता को न्‍याय देने और सुविधा प्रदान करने के लिए सबसे ज्‍यादा जरूरी है। प्रहलाद पटेल आज पनागर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत महगवां प‍िपरिया में परियट नदी पर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से स्‍वीकृत 8 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल के भूमिपूजन समारोह को संबोधित कर रहे थे। भूमिपूजन समारोह में सांसद आशीष दुबे, क्षेत्रीय विधायक सुशील तिवारी इंदु, जिला पंचायत अध्‍यक्षत श्रीमती आशा मुकेश गोटिया, जनपद पंचायत पनागर के अध्‍यक्ष शैलेन्‍द्र पटेल भी मौजूद थे।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने महगवां पिपरिया में परियट नदी पर बनने वाले पुल के भूमिपूजन पर क्षेत्र वासियों को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि यह इस क्षेत्र के नागरिकों की बहुप्रतिक्षित मांग थी जो उनके विधायक श्री सुशील कुमार तिवारी इंदु द्वारा किये गये लगातार प्रयासों के फलस्‍वरूप अब पूरी हो रही है। श्री पटेल ने अपने संबोधन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न स्‍व. अटल बिहारी बाजपेयी का स्‍मरण करते हुए कहा कि यदि गांवों का विकास कभी शुरू हुआ है, गांव के भीतर सड़कों की रेखाएं खींची गई है तो महापुरूष स्‍व. अटल बिहारी बाजपेयी का नाम ही सामने आता है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्‍न स्‍व. अटल बिहारी बाजपेयी की ही देन है।

मंत्री श्री पटेल ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी का उस निर्णय के लिए आभार व्‍यक्‍त किया कि जिसमें कहा गया है कि अब ऐसी सड़के बारहमासी नहीं मानी जायेंगी जो साल में 48 घंटे भी बंद रहती है। इस निर्णय से ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को के विकास में और तेजी आयेगी। उन्‍होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का उल्‍लेख करते हुए कहा कि आवासहीनों को पक्‍का घर देने का जो काम अमेरिका जैसा देश नहीं कर सका वो भारत में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने कर दिखाया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब तीसरा सर्वे भी शुरू हो गया है। जो पात्र हितग्राही वर्ष 2016 से शुरू हुई इस योजना की पहली सूची और उसके बाद आवास प्‍लस की सूची में शामिल होने से रह गये थे उन्‍हें तीसरे सर्वे में शामिल किया जायेगा। यह जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों की जिम्‍मेदारी है कि कोई भी पात्र व्‍यक्ति जो अब तक छूट गया है उनके नाम तीसरे सर्वे की सूची में शामिल हो जाये। उन्‍होंने वादा किया कि जो भी नाम जनप्रतिनिधियों और पंचायत प्रतिनिधियों से प्राप्‍त होंगे ऐसे प्रत्‍येक पात्र व्‍यक्ति को आवास स्‍वीकृत किया जायेगा। श्री पटेल ने कहा कि जल्‍दी ही आवास प्‍लस योजना के शेष सभी पात्र हितग्राहियों को आवास स्‍वीकृत कर दिये जायेंगे। इसके बाद हमारे प्रयास होंगे कि वर्ष 2026 में दिसम्‍बर माह शत-प्रतिशत पात्र व्‍यक्तियों को आवास देने का महीना हो और हम श्रृद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर घोषित कर पायें कि मध्‍यप्रदेश की धरती पर ऐसा कोई भी पात्र व्‍यक्ति नहीं बचा है जिसका खुद का आवास नहीं है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री पटेल ने भूमिपूजन समारोह में जल जीवन मिशन का जिक्र भी किया। उन्‍होंने कहा कि पहले घर की महिलाओं को तीन-चार किलोमीटर दूर जाकर पीने का पानी लेकर आना पड़ता था। लेकिन अब पाईप लाईन से घर-घर पानी पहुंचाने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी ने ही पूरा किया है। श्री पटेल ने बताया कि प्रदेश की सरकार ने अब घर ग्राम पंचायत में अटल ग्रामीण सेवा सदन के नाम से सामुदायिक भवन बनाने का निर्णय लिया है। करीब 37 लाख से 48 लाख रूपये तक के ये सामुदायिक भवन सरपंचो के माध्‍यम से बनाये जायेंगे।

सांसद श्री आशीष दुबे ने भूमिपूजन समारोह को संबोधित करते हुए परियट नदी पर पुल की सौगात मिलने पर क्षेत्रीयजनों को बधाई दी। उन्‍होंने क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों का श्रेय जनता को देते हुए कहा कि पनागर की जनता ने ऐसे जनप्रतिनिधियों को चुनकर भेजा है जो जनता के हित में लगातार प्रयासरत है। सांसद ने कहा कि वर्ष 2003 के बाद जब से प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है, मध्‍यप्रदेश की पूरी तसवीर बदल गई है, विकास को नए पंख लग गये हैं, जहां सड़के नहीं थी वहां सडकों का जाल बिछ गया है और फोरलाईन सड़कें बन गई है। श्री दुबे ने कहा कि वर्ष 2014 के बाद जबसे केन्‍द्र में प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में सरकार बनी है, ऐसी अनेक योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का काम हुआ है, जिनका सीध लाभ जनता को मिल रहा है। यह जनता का ही आशीर्वाद है कि देश और प्रदेश की सरकार विकास और जनता की सेवा के कार्य तेजी से कर पा रही है।


समारोह के प्रारंभ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेल, सांसद श्री आशीष दुबे एवं विधायक श्री सुशील कुमार तिवारी इंदु ने विधिवत पूजा अर्चना कर पुल निर्माण का भूमिपूजन किया। समारोह में जिला पंचायत सदस्‍य श्रीमती सुनीता दाहिया एवं श्री इंद्र कुमार पटेल, जनपद पंचायत सदस्‍य श्रीमती रेखा पटेल एवं श्रीमती गीता मेहरा, नगर निगम में मेयर इन काउंसिल के सदस्‍य डॉ. सुभाष तिवारी, पार्टी के सभी मंडल अध्‍यक्ष तथा बड़ी संख्‍या में ग्रामीणजन मौजूद थे।


जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट

댓글

별점 5점 중 0점을 주었습니다.
등록된 평점 없음

평점 추가
bottom of page