पर्यटन की दृष्टि से महत्पूर्ण केंद्र बनेगा जबलपुर में बनने वाला देश का पहला जियो पार्क
- Devansh Bharat 24x7
- Jan 27, 2024
- 1 min read
पर्यटन की दृष्टि से महत्पूर्ण केंद्र बनेगा जबलपुर में बनने वाला देश का पहला जियो पार्क--मंत्री श्री राकेश सिंह
जबलपुर/लोक निर्माण मंत्री श्री राकेश सिंह ने जबलपुर स्थित लम्हेटाघाट-भेड़ाघाट में बनने जा रहे देश के पहले जियो पार्क के डिज़ाइन के संदर्भ में आज जीएसआई,पर्यटन विकास निगम एवं लॉर्ड्स कल्चरल रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ बैठक कर इसकी कार्ययोजना पर विस्तृत चर्चा की तत्पश्चात अधिकारियों के साथ स्थल पहुँचकर निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि देश का पहला जियो पार्क जबलपुर में बनने जा रहा है तो इसकी डीपीआर इस तरह तैयार की जाए कि जियो पार्क पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण केंद्र बनकर सामने आए।

इस दौरान क्षेत्रीय विधायक नीरज सिंह, जीएसआई के डिप्टी जनरल डॉ.एस.एस सरकार व अधिकारीगण, मध्यप्रदेश टूरिज्म के जॉइंट डायरेक्टर , कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना व अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।

Comments