पशुपालन मंत्री लखन पटेल की उपस्थिति में वीयू-बीवीएससी अंतिम वर्ष के छात्रों का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
- devanshbharatnews
- Jan 17
- 3 min read

जबलपुर। प्रदेश के पशुपालन और डेयरी मंत्री लखन पटेल के गरिमामयी मुख्य आतिथ्य में आज सिविल लाईन स्थित वेटरनरी कॉलेज में स्नातकों की शपथ ग्रहण समारोह आयोजित की गई। उल्लेखनीय है कि नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली बार, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन महाविद्यालय जबलपुर, पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह की मेजबानी की। इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में 212 युवा पशु चिकित्सा स्नातकों (स्नातक करने वाले 212 विद्यार्थियों में जबलपुर और महू परिसर से 74-74 तथा रीवा परिसर से 64 विद्यार्थी) को प्रतिष्ठित पशु चिकित्सा पेशे में औपचारिक रूप से शामिल हुये। जिसमें विश्वविद्यालय के तीन संबद्ध कॉलेजों: जबलपुर, महू और रीवा के छात्रों ने भाग लिया। यह महत्वपूर्ण कदम पशु कल्याण, सार्वजनिक स्वास्थ्य और नैतिक पशु चिकित्सा प्रथाओं के प्रति उनके समर्पण का प्रतीक है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथियों में सांसद आशीष दुबे और केंट विधायक श्री अशोक रोहाणी शामिल थे। भारतीय पशु चिकित्सा परिषद के अध्यक्ष डॉ. उमेश चंद्र शर्मा विशेष अतिथि के रूप मे उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन एनडीवीएसयू के कुलगुरू डॉ. मंदीप शर्मा के मार्गदर्शन और नेतृत्व में किया गया। कुलगुरू डॉ. शर्मा ने अपने समर्पण और दूरदर्शिता से इस महत्वपूर्ण पहल की क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। औपचारिक उद्घाटन सत्र का प्रारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। पशुपालन और डेयरी मंत्री श्री पटेल ने विद्यालय जीवन के प्रसंगों पर विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं विश्वविद्यालय को आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ने पर जोर दिया।

तीनों महाविद्यालयों के अधिष्ठाता डॉ आरके शर्मा, डॉ बीपी शुक्ला एवं डॉ एपी सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। समारोह में बीवीएससी के डिग्री में प्रथम आने वाले विद्यार्थियों में दीप्ति कुशवाह, निवेदिता दिवेदी एवं टीना अग्रवाल को प्रोविशनल डिग्री अतिथियों द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम में पशु पालकों की जानकारी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा प्रकाशित पशुधन पंचांग के साथ ही छात्र-छात्राओं के लिए पुस्तकें, मैन्युअल आदि का विमोचन भी अतिथिओं द्वारा किया गया। विधायक श्री रोहाणी द्वारा महाविद्यालय जबलपुर की सड़क निर्माण के लिये विधायक निधि से सहमति दी गई। सांसद श्री दुबे ने पशुजीवन एवं मानव जीवन की सेवा पर नवीन पशुचिकिसकों को बधाई दी एवं कुलगुरू डॉ मंदीप शर्मा द्वारा सामूहिक शपथ ग्रहण समारोह की नवीन पहल को सराहा। इसके अलावा वीसीआई के अध्यक्ष डॉ. शर्मा ने नवीन पशुचिकित्सकों को जैनेटिक बीमारियों को ध्यान में रखते हुये वन हेल्थ कांसेप्ट पर सभा को संवाद प्रेषित किये। कुलगुरु डॉ शर्मा ने नवीन पशुचिकित्सकों को तन मन एवं जीवन समर्पित करने के भावना पर अडिग रहने के सलाह दी। साथ ही निवर्तमान पशु चिकित्सकों से शपथ के प्रत्येक शब्द का अक्षरश: पालन करने और एक अच्छे पेशेवर के साथ-साथ एक अच्छे इंसान बनने के लिए कहा।

इसके साथ ही विश्वविद्यालय प्लेसमेंट सेल ने स्नातक और स्नातकोत्तर विद्यार्थियों के लिए कैंपस चयन का आयोजन डॉ असित जैन के सहयोग से किया। जिसमे की भारत फाइनेंशियल इंक्लूजन लिमिटेड, टी एंड एम सर्विसेज कंसल्टिंग प्राइवेट लिमिटेड, भाव्य हेल्थ सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड, ब्रुक इंडिया, स्काईलार्क हैचरी प्राइवेट लिमिटेड (ऑनलाइन मोड) ने विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किये।
कार्यक्रम का संचालन डॉ आदित्य मिश्रा, डॉ अमीता तिवारी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन डॉ एस एस तोमर रजिस्ट्रार ने किया। कार्यक्रम के आयोजन में कोर समिति मेंबर डॉ तोमर, डॉ श्रीकांत जोशी, डॉ आर के शर्मा, डॉ बी पी शुक्ला,डॉ जी पी लखानी, डॉ मधु स्वामी, डॉ सदिप्तो घोष, डॉ शोभा जावरे, डॉ डी के गुप्ता, डॉ राखी वैश्य एवं सभी समितियों के अध्यक्षों एवं सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
Comments