पापियों की करतूत नवजात बच्ची को फेंका झाड़ियों में, कुत्तों ने शव को टुकड़ों में बांटा
- News Writer
- Apr 23, 2022
- 1 min read

अंबिकापुर। प्रतापपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई । जब एक महिला घूमने जा रही थी तब कुत्ते के जोर-जोर से लड़ने की आवाज सुनकर जब महिला ने झाड़ियों के पास जाकर देखा तो महिला के होश उड़ गए वहा एक नवजात बच्ची का शव लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था । इसके बाद महिला ने तत्काल घटना की सूचना आसपास के लोगों और वार्ड के परिषद को दी जानकारी के बाद वार्ड पार्षद मौके पर पहुंच गए । इस घटना की जानकारी पुलिस को लगी और इसके बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची लेकिन हद तो तब हो गई जब कानून के रखवाले ने बेशर्मी की हद ही पार कर दी मौके पर टीम तो पहुंची पर शव को बरामद करने की बजाय कोतवाली पुलिस को इसकी जानकारी देने की बात कह कर, पुलिस मौके से चली गई पुलिस का यह रवैया देखकर वार्ड परिषद बहुत नाराज हुए और इस पूरे मामले की जानकारी कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को दी । इस पूरी प्रक्रिया में कम से कम 4 से 5 घंटे लग गए, उस बीच तक नवजात बच्ची का शव झाड़ियों में ही पड़ा रहा। जिससे वहां के स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल देखने को मिला।
Commenti