top of page
Writer's pictureNews Writer

पाले से किसानों की फसलें हुई बर्वाद


बिगत दो दिनों से पड़ रही तेज ठंड और शीतलहर ने पूरे प्रदेश को अपनी आगोश में लिया है बहीं किसानों की फसलें भी अब पाला पड़ने के कारण खराव हो गयी है।जिले के बेगमगंज तहसील के ग्राम खिरिया नवलशाह में किसानों की तुअर की फसल प्राकृतिक आपदा तुषार पाले में बर्बाद हो गयी है।किसानों ने तहसील कार्यालय पहुँचकर sdm अभिषेक चौरसिया को सौपा ज्ञापन। बहीं पूर्व कैविनेट मंत्री और वर्तमान विधायक रामपाल सिंह ने किसानों से की वीडियो कॉलिंग के माध्यम से बातचीत और जानी फसलों की स्थिति।

बिगत दो दिनों से चल रही तेज ठंड और शीतलहर से आमजनता परेशान है बहीं फसलों में भी पाला पड़ गया है जिससे किसानों की तुअर,मसूर और चने की फसलें पाले में बर्बाद हो गयी है।ग्राम खिरिया नवलशाह के किसानों ने SDM कार्यालय पहुँचकर अभिषेक चोराशिया को ज्ञापन सौपा और मांग की गई कि पटवारी द्वारा सर्वे कराकर उचित मुआबजा दिलाने की माँग की।किसानों ने कहा कि हम अपने परिवार का भरण पोषण सही तरीके से कर सके।क्षेत्रीय विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने बर्बाद हुई फसलो के बारे में किसानों से व्हाटसअप वीडियो कॉलिंग के माध्यम से किसानों से बातचीत की और उचित मुआबजे की राशि दिलाने का आश्वाशन दिया।

2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page