top of page
Writer's pictureNews Writer

पी.एम. आवास की राशि का रोजगार सहायक सचिव कर रहा बंदरबांट, हितग्राही योजना से वंचित

सरकार की सबसे महत्व पूर्ण योजना पी.एम.आवास योजना जो सरकार हर वो गरीब के लीए बनाई है जिसके कच्चे मकान वा जो मकान से वंचित है पर क्या यह योजना का लाभ गरीब हितग्राहियों को मिल पा रहा है इसका जमीनी हकीकत शहडोल जिले मे साफ देखा जा सकता है प्रधानमंत्री का सपना हर गरीब को आवास योजना का लाभ मिले पर जिले मे बैठे कुछ आधिकारी पंचायत कर्मियो के साथ मिलकर पी. एम. आवास की राशि का बंदरबांट कर रहे है और हितग्राही शिकायत लेकर दर दर की ठोकरें खा रहे है पर जिम्मेदारों ने भ्रष्ट सचिव को अभयदान डे रहे है कहां गई वो मुख्यमंत्री की घोषणा जो व्यौहारी के कार्यक्रम मे जनता से कही गई . फिर एक बार जनपद पंचायत बुढार के ग्राम पंचायत बड़ी देवरी से पी .एम आवास मे हुए लाखो की धांधली का मामला हितग्राही बता रहे है इस पंचायत के रोजगार सहायक अजय त्रिपाठी के भ्रष्टाचार के मामले कई बार उजागर हुए पर कार्यवाही कागज के टुकडो पर बिक गई कुछ दिन पूर्व ही रोजगार सहायक अजय त्रिपाठी के ऊपर शासकीय राशि गमन के आरोप लगे थे और जांच मे भी आरोप सही पाए गए पर जनपद बुढार से लेकर जिला पंचायत मे बैठे अधिकारियों ने कागज के टुकडो मे बिक कर फाईल को दवा दिए. वही रोजगार सहायक के ऊपर आपराधिक मामले भी थानो मे दर्ज है जिसमे रोजगार सहायक जेल जा चुका है पर जिला पंचायत सी .ओ. महताब सिंह ने इस मामले मे रोजगार सहायक अजय त्रिपाठी को अभयदान दे दिया क्यु यह बड़ा सवाल है .

पहले भी रोजगार सहायक के कई मामले उजागर हुए .जो पी.एम.आवास की राशि को दूसरो के खातो मे फर्जी तरीके से डाल कर गरीबो के हक मे डाका डाल रहा है जिसकी शिकायत पूर्व मे जनपद सी.ई.ओ. से लेकर कलेक्टर तक की गई थी फिर भी आरोप सिद्ध होने के बाद भी कोई बड़ी कार्यवाही नही हुई .जो की इस बंदरबांट मे इंजीनियर से लेकर एस.डी.ओ की मिलीभगत से ही यह भ्रष्टाचार को रोजगार सहायक अंजाम दे रहा है वही विकास कार्य के नाम पर अजय त्रिपाठी ने अपने चहेते अमित दुवेदी से घटिया कार्य करा कर शासन के लाखो रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है संस्कृत मंच जो मिट्टी से जुडाई की जा रही है पर ना ही इंजीनियर को दिख रहा ना ही एस.डी.ओ .को घटिया कार्य के समय सभी अपनी आंखे बंद कर लेते है रोजगार सहायक अजय त्रिपाठी ने फिर एक बार हितग्राहियों को अधेले मे रख कर लाखो रुपए दूसरे के खातो मे डाल कर निकाल लीए जिसकी शिकायत हितग्राहियों ने चौकी केशवाही वा जिला तक किया पर जनपद मे बैठे आधिकारी रोजगार सहायक का साथ देते दिख रहे है कब होगी कार्यवाही यह जिला प्रशासन से बड़ा सवाल .


4 views0 comments

Comentários

Avaliado com 0 de 5 estrelas.
Ainda sem avaliações

Adicione uma avaliação
bottom of page