जबलपुर। शासकीय संभागीय आईटीआई जबलपुर में आज शुक्रवार को पी एम विश्वकर्मा योजना की प्रथम वर्षगांठ पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था के प्राचार्य सुनील कुमार लालावत से प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में पी एम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत संस्थान में 9 से 15 सितंबर तक आयोजित किए गए कारपेंटर ट्रेड के प्रथम बैच के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रशिक्षार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के वर्धा महाराष्ट्र में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी इस अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में एलडीएम दिवाकर ठाकुर, विभिन्न बैंकों के अधिकारी तथा संस्था के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Comments