सिवनी । कल रात को भीमगढ़ इलाके से संरक्षित वन्य जीव पेंगुइन के शिकार मामले में वन विभाग ने एक आरोपी को पकड़ा और रात 11 बजे छपारा थाने में बंद करा दिया गया। किन्तु रात 3 बजे वह आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया । अब तक जो जानकारी सामने निकलकर आ रही वह अनऑफिशियल ही निकल के आ रही । हालांकि डीएफओ मेडम ने आरोपी के फरार होने की पुष्टि तो कर दी है किंतु स्थानीय अधिकारी फोन उठाने से भी गुरेज कर रहे है। बताया यह जा रहा है कि 4 मई को बालाघाट में पेंगुइन के शिकार मामले में भीमगढ़ के इस आरोपी की संलिप्तता थी जिसे कल गिरफ्तार किया गया था । मामले में छपारा थाना प्रभारी कोई भी जानकारी देने से बचते नजर आ रहे है। वन विभाग के रेंजर से सम्पर्क करने की बात कर रहे है जबकि एएसपी महोदय ने बताया कि छपारा थाने से आरोपी के फरार होने की बात बताई है ।
top of page
bottom of page
Comments