top of page
Writer's pictureNews Writer

पुलिस ने 2 चोरियों का किया खुलास चुराया हुआ मोबाईल तथा सोने चांदी के जेवर कीमती किये जप्त


आदेश के परिपालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री रोहित काशवानी (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी के नेतृत्व मे टीम गठित कर लगायी गयी थी। गठित टीम कें द्वारा पतासाजी करते हुये 2 आरोपियों को पकड़ा जाकर चुराया हुआ मोबाईल एवं सोने चांदी के जेवर कीमती लगभग 1 लाख रूपये के जप्त किये गये है।

थाना हनुमानताल में दिनांक 15-10-21 की शाम लगभग 4-15 बजे गोविन्द रजक उम्र 51 वर्ष निवासी हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि वह नगर निगम में सरकारी ठेकेदारी का काम करता है वह अपने घर पर था घर के ऊपर वाले रूम में उसने अपना मोबाइल रखा था उसका रूम सीढ़ी से लगा है कोई अज्ञात व्यक्ति सीढ़ी से चढ़कर उसके कमरे मे रखा मोबाइल रेडमी कम्पनी चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 379, 457 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। था।


घटना क्र 2- थाना हनुमानताल में दिनॉक 27-11-21 को श्रीमति गुलनाज उम्र 25 वर्ष निवासी बडी मदार टेरी हुसैनी चौक ने रिपोर्ट दर्ज करायी थी कि घर में ताला लगाकर दिनॉक 26-11-21 को अपनी ससुराल चली गयी थी। दिनॉक 27-11-21 को सुबह घर लौटी तो घर का ताला टूटा था पेटी मे रखे नगद 40 हजार रूपये, सोने की 2 जोड झुमकी, मंगलसूत्र, लौंग, चांदी की 3 जोड पायल, हाथ फूल, बिंदिया कंगन गायब थें कोई अज्ञात चोर सूने मकान का ताला तोडकर नगदी सहित सोने चांदी के जेवर चुरा ले गया। रिपोर्ट पर धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दौरान पतासाजी के गठित टीम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि इब्राहिम अंसारी निवासी बडा मदार छल्ला एवं छोटे उर्फ जमाल अंसारी निवासी टेढी नीम के द्वारा उपरोक्त चोरियां की गयी है। इब्राहिम पिता नूरूद्दीन अंसारी उम्र 21 वर्ष तथा छोटे उर्फ जमाल पिता खुर्शीद अंसारी उम्र 20 वर्ष को सरगर्मी से तलाश कर अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गयी तो देानो ने उपरोक्त घटना दिनॉकों को मोबाईल तथा नगदी रूपये एवं सोने चांदी के जेवर चुराना स्वीकार करते हुये नगदी रूपये खर्च कर देना तथा मोबाईल एवं जेवर घर मे छिपाकर रखना बताया। दोनो की निशादेही पर चुराया हुआ मोबाईल एवं चुराये हुये उपरोक्त सोने चांदी के जेवर कीमती लगभग 1 लाख रूपये के जप्त करते हुये दोनों को प्रकरण में विधिवित गिरफ्तार कर मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

2 views0 comments

تعليقات

تم التقييم بـ ٠ من أصل 5 نجوم.
لا توجد تقييمات حتى الآن

إضافة تقييم
bottom of page