top of page
Writer's pictureNews Writer

पुलिस ने फर्जी तरीके से आधारकार्ड एवं सिम कार्ड निर्मित करने एवं ठगी करने बाली गिरोह का पर्दाफाश कर

-

दिनांक 17.01.2022 को पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिहं चंदेल , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रवीण भूरिया को मुखविर द्वारा सूचना मिली की 03 व्यक्ति गुप्तेश्वर मंदिर दिनारा पर अपने लैपटॉप से कूट रचित तरीके से फर्जी दस्तावेजो के आधार पर फर्जी आधारकार्ड निर्मित करना तथा फर्जी आधारकार्डो से सिम कार्ड एक्टिवेट कर आम लोगो से छल कारित करने के उद्देश से फर्जी तरीके से कार्य कर रहे है । उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये एस.डी.ओ.पी. करैरा श्री जी.डी. शर्मा को निर्देशित किया तत्काल कार्यवाही करे । एस.डी.ओ.पी. करैरा श्री जी.डी. शर्मा द्वारा तत्काल थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव के नेतृत्व मे पुलिस टीम गठित कर उक्त स्थान पर रबाना किया, पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो तीन लड़के लैप्टॉप के माध्यम से फर्जी आधार कार्ड एवं फर्जी सिम कार्ड एक्टीवेट करने का कार्य कर रहे थे जिन्हें पुलिस द्वारा घेराबंदी कर गिरफ्तार किया । पहले आरोपी से 315 वोर की अधिया मय 02 जिन्दा राऊण्ड , फर्जी आधारकार्ड , 120 सिम कार्ड , एक मोवाईल , एक नोट बुक दूसरे आरोपी से एक 315 वोर का कट्टा मय 02 जिन्दा राऊण्ड , फर्जी आधारकार्ड, 70 सिम कार्ड , 02 मोवाईल . एक रजिस्टर तीसरे आरोपी से एक लैपटॉप , एक प्रिन्टर , 02 डाटा केविल , एक चार्जर कुल कीमती करीबन मशरुका 87700/- रुपये की जप्ती की गयी । उक्त तीनो आरोपीगणो के विरुद्ध थाना दिनारा पर अपराध क्रमांक 21/22 धारा 419,420,467,468,469,470,471 भा.द.वि. 25/27 आर्म एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।


इस कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा संतोष भार्गव , सतीश जयन्त चौकी प्रभारी थनरा , की भूमिका प्रमुख रही।



Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page