top of page
Writer's pictureNews Writer

पेंच टाइगर रिजर्व में वन्य प्राणियों के अवशेष और हड्डियों के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार


सिवनी। मध्यप्रदेश के सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र के अंतर्गत खवासा परिक्षेत्र में वन विभाग ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तीनो को वन्य प्राणी बाघ और पेंगोलिन सीपी के अवयवों को अवैध रूप से रखने और अवैध परिवहन करने के अपराध में पकड़ा गया गया। आरोपियों के पास से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की गई वन विभाग के कर्मियों को मुखबिर से सूचना मिली थी कि आरोपी बालाघाट के साकिन का रहने वाला निरपत, सिवनी के पोरिया का अनिल बरकड़े, और सिवनी मोहगांव का तिलक चन्द्र वन्य प्राणियों के अवशेषों, अवयवों और हड्डियों को बेचते है, तीनो के बारे में मिली जानकारी के बाद वैन विभाग की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इन्हें धर दबोचा, तीनो के पास से वन्य प्राणी बाघ की हड्डी जब्त की गई, बाघ की बड़ी और छोटी 74 हड्डियां जब्त की गई, जिसका वजन करीबन 5.3 किलोग्राम है, वही आरोपियों से पेंगोलिन के शल्क बरामद किए गए जिनका वजन करीबन 2.4 किलोग्राम जब्त किया है, पकड़े गए आरोपियों को सिवनी न्यायालय में पेश किया गया जहां से 7 मई तक वन विभाग की अभिरक्षा में भेज दिया गया।

2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page