top of page
Writer's pictureNews Writer

प्रदेश में तीसरी लहर के लिए सरकार तैयार,वही इंदौर में ओमिक्रोन के तीन एक्टिव केस आए सामने


मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री नरोत्तम मिश्रा नेबताया कि कोरोना कि तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए पूर्ण रूप से तैयारी कर ली है फिर चाहे वह ऑक्सीजन प्लांट हो, वेंटिलेटर हो या फिर आईसीयू बेड हो सभी के लिए सरकार पूर्ण रूप से तैयार है। और संभवत सरकार यह प्रयास कर रही है कि प्रदेश में करोना को आने से रोकने के लिए जो संभव प्रयास हो सकेंगे वह सरकार द्वारा किए जाएंगे।

कोरोना के बढ़ते केस और तीसरी लहर की स्थिति को देखते हुए प्रदेश में नाइट कर्फ्यू भी लागू कर दिया है। और मास्क चेकिंग अभियान भी सड़कों में शुरू हो चुके हैं, अब देखना यह है कि सरकार किस प्रकार से आगे कोरोना को रोकने के लिए प्रयास करती है और किस प्रकार फिर से नई गाइडलाइन बनाई जाती है।

प्रदेश में कोरोना केस कि ये है स्थिति

आपको बता दें प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 30 नए केस सामने आए हैं वहीं वर्तमान में प्रदेश में कुल एक्टिव केस 263 हैं इसी के अनुसार संक्रमण दर 0.06% और रिकवरी रेट 98.60% है। वही इंदौर में ओमिक्रोन के तीन एक्टिव केस भी सामने आए हैं।



2 views0 comments

Yorumlar

5 üzerinden 0 yıldız
Henüz hiç puanlama yok

Puanlama ekleyin
bottom of page