top of page
Writer's pictureNews Writer

प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही जिला पंचायत के अध्यक्षों के कार्यकाल पर विराम लगना

लोकेशन - रीवा



प्रदेश में पंचायत चुनाव की सरगर्मियां तेज होते ही जिला पंचायत के अध्यक्षों के कार्यकाल पर विराम लगना तय हो गया है ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर जिला पंचायत अध्यक्षों ने अपने कार्यकाल में जनता के लिए कितने काम किये हैं। रीवा में जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा नें पत्रकार वार्ता कर जिले के विकास कार्यो का खाका प्रस्तुत किया।


पत्रकारों से चर्चा करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अभय मिश्रा ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में करोड़ों रूपये कि राशि खर्च कर कई विकास कार्य हुये है खनिज मद के साथ ही केन्द्र एवं राज्य वित्त मद की राशि को विकास कार्यो के लिए खर्च की गई है आगनवाडी भवन निर्माण, पीसीसी सडक, जल प्रदाय योजनाओं के संचालन हेतु, पार्क, पुलिया, यात्री प्रतिक्षालय, नल जल योजनाए सहकारी समिति भवन प्रमुख है। इसके अलावा प्रमुख रूप से बसामन मामा ऐनीकेट, जोन्ही कौआढान मार्ग प्रस्तावित है जिला पंचायत अध्यक्ष नें दावा कि विरोध के बावजूद खनिज मद का अधिक से अधिक उपयोग क्षेत्र के लिए किया गया है।


Komentar

Dinilai 0 dari 5 bintang.
Tidak Dapat Memuat Komentar
Sepertinya ada masalah teknis. Coba sambungkan kembali atau segarkan halaman.
bottom of page