प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023
- devanshbharatnews
- Oct 6, 2023
- 1 min read
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत महात्मा गांधी की जयंती के पूर्व दिवस पर श्रद्धा अंजली के रूप में 1अक्टूबर को सीएमएचओ सर के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग में जिला मुख्यालय , एल्गिन, शहरी स्वस्थ्य संस्था, सिविल अस्पताल , सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सब हेल्थ सेन्टर पर सफाई अभियान चलाया गया । जिला मुख्यालय पर विक्टोरिया अस्पताल yमें सीएमएचओ डा संजय मिश्रा सिविल सर्जन डा मनीष मिश्रा, आरएमओ डा नीलकमल सुहाने, डा कमलेश वर्मा, डा पंकज ग्रोवर एवम सभी स्टाफ व सफाई कर्मचारियों के द्वारा आफिस में , परिसर में, वार्डो में, बाथरुम में साफ सफाई की गई । साथ ही आज अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रात 11बजे बजनामठ में 64 वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसी के साथ पूरे जिले में सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में 284 वृद्ध जनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
अजय कुमार कुरील
जिला मीडिया अधिकारी जबलपुर
प्रति लिपि उप संचालक सूचना प्रकाशन विभाग शहीद स्मारक भवन जबलपुर की ओर प्रेषित ।
Comentarios