जबलपुर में खुल चुकी है फर्टीलिटी किलिनीक जिसमे थैलीसीमिया और सिकेल सेल एनीमिया जैसी बीमारियों की जांच हो सकेगी
- devanshbharatnews
- Oct 27, 2024
- 1 min read

जबलपुर - मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक ऐसी मशीन आ चुकी है कि अब जबलपुर वासियों को अपने इलाज के लिए प्रदेश के बाहर जाने की जरूरत नही पड़ेगी क्योकि पूरे भारत में फर्टिलिटी क्लिनिक के साथ पहली बार उन्नत जेनेटिक लैब जबलपुर में लग रहे है इस लैब में DNA की विस्तृत जाँच की सुविधा रहेगी इसके माध्यम से हम निम्न प्रकार के विशेष लाभ पा सकते है ।

जैसा कि डॉक्टर दीपंकर बेनर्जी ने बताया कि आने वाले बच्चे या पीढ़ी मैं थैलीसीमिया और सिकेल सेल एनीमिया और अन्य वंशानुगत बीमारियों को रोकने के साथ एक स्वस्थ भ्रूण की परिकल्पना ताकि एक स्वस्थशिशु का जन्महो सके इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गर्भ काल के आरंभिक अवस्था मैं गर्भस्थ शिशु मैं मानसिक डाउन सिंड्रोम बीमारियों को पूर्ण सटीकता से जानना ।
महिलाओं मैं होने वाले बार बार गर्भपात के कारण को भ्रूण और दंपति के डीएनए परीक्षण से जानना
कैंसर करने वाले जीन और कारकों को जानने का विशेष प्रयास जिससे विभिन्न प्रकार के कैंसर को होने से पहले जाने ख़ासकर महिलाओं मैं बच्चे दानी के कैंसर मैं
कैंसर से ग्रसित व्यक्तियों के इलाज मैं व्यक्ति को डीएनए। जाँच सही दवा का चयन और उपचार मैं विशेष सहायक रहती है
टेस्ट ट्यूब बेबी इलाज मैं बार बार फेल होने वाली महिलाओं के बच्चे दानी की सतह की DNA जाँच इस इलाज मैं विशेष सहायक होती है
जबलपुर से कार्तिक गुप्ता की रिपोर्ट
Comments