जबलपुर |केन्द्रीय जेल जबलपुर में जेल अधीक्षक अखिलेश तोमर के मार्गदर्शन एवं जेल उप अधीक्षक मदन कमलेश, श्रीमती रूपाली मिश्रा के पर्यवेक्षण में 10 दिवसीय एनवलेप एवं फाईल मेकिंग कोर्स का संचालन सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के सहयोग से ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (सेन्ट-आरसेटी) द्वारा कराया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य बंदियों को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार हेतु निर्भर बनाना था ताकि वे जेल से रिहा होकर समाज की मुख्यधारा में जुड सकें। जिसमें कुल 25 बंदियों द्वारा भाग लिया गया।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रशिक्षक सुभाष पिल्लई एवं अभिषेक तिवारी द्वारा बंदियों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन कार्यक्रम में जेल उप अधीक्षक मदन कमलेश, श्रीमती रूपाली मिश्रा, श्रीमती अंजू मिश्रा, सहायक जेल अधीक्षक, सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया की ओर से रीजनल हेड अविनाश कुमार (एल.डी.एम.) दिवाकर ठाकुर, आर.से.टी. डायरेक्टर कल्पा राजपूत, आनंद सिंह एवं गौरव नामदेव उपस्थित रहे।
Comments