top of page
Writer's pictureNews Writer

बड़ा हादसा टला, 15 टन एलपीजी से भरा कैप्सूल पलटा, लोगों की धडकऩें बढ़ीं


जबलपुर। नेशनल हाईवे क्रमांक-12 में बरेला स्थित शारदा मंदिर के पास गुरुवार सुबह लगभग 15 टन एलपीजी गैस से भरा कैप्सूल टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस ने ट्रैफिक रोका और आसपास की लाइट बंद कराई। हादसा स्थल को सुरक्षा घेरे में लेकर लगभग साढ़े पांच घंटे की मशकत के बाद कैप्सूल हटाया जा सका। दोनों ओर सैकड़ों वाहनों की लम्बी कतार लग गई थी।

बरेला पुलिस ने बताया कि राजगढ़ निवासी मोतीलाल टैंकर एमपी 08 एचए 0525 में लगभग 15 टन एलपीजी (लिक्विड पेट्रोलियम गैस) लेकर रायपुर से गुना जा रहा था। सुबह 11 बजे शारदा मंदिर के पास टैंकर अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे खड़े ट्रक जीजे 01 डीवाय 1835 को टक्कर मारता हुआ पलट गया। वहां खड़ा एक युवक भी चपेट में आने से घायल हो गया। सूचना मिलते ही बरेला थाना प्रभारी जितेंद्र यादव और उनकी टीम मौके पर पहुंची। सडक़ पर दोनों ओर स्टॉपर लगाकर ट्रैफिक रोका गया। मनेरी स्थित एलपीजी प्लांट के अधिकारियों की निगरानी में कैप्सूल हटाने की कवायद शुरू की गई।

चार जेसीबी, फायर ब्रिगेड व अन्य संसाधन: मौके पर चार बड़ी जेसीबी बुलाई गईं। इसके पहले पूरे इलाके की विद्युत व्यवस्था बंद करा दी गई। फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और आग बुझाने में उपयोग किए जाने वाले संयत्रों को इक_ा किया गया। शाम लगभग पांच बजे ट्रैंकर सडक़ से हटाया गया। नेशनल हाईवे पर कैप्सूल पलटने के कारण शाम पांच बजे तक दोनों ओर सैकड़ों ट्रक और भारी वाहनों की कतार लग गई। कैप्सूल हटने के लगभग दो घंटे बाद ट्रैफिक सामान्य हुआ।



2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page