top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

बरगी बांध के सात गेट खुले.l



जबलपुर - रानी अवंति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के जलस्तर को नियंत्रित करने आज सोमवार को दोपहर लगभग सवा दो बजे इसके इक्कीस में से सात स्पिल-वे गेट औसतन 1.07 मीटर की ऊंचाई तक खोल दिये गये हैं और इनसे 35 हजार 562 क्यूसेक ( घनफुट पानी प्रति सेकंड ) पानी छोड़ा जा रहा है ।

कार्यपालन यंत्री बरगी बांध अजय सूरे के अनुसार खोले गये सात गेट में से गेट नम्बर दस, ग्यारह और बारह को डेढ़-डेढ़ मीटर, गेट नम्बर नौ और तेरह को एक-एक मीटर तथा गेट नम्बर आठ और चौदह को आधा-आधा मीटर ऊंचाई तक खोले गये हैं । उन्होंने बताया कि बांध में आवक को देखते हुये कभी भी इससे पानी निकासी की मात्रा घटाई या बढ़ाई जा सकती है ।

श्री सूरे के मुताबिक सोमवार को दोपहर बारह बजे बांध का जल स्तर 419 मीटर रिकार्ड किया गया था और इस समय इसमें लगभग 70 हजार 600 क्युसेक पानी प्रवेश कर रहा था । उन्होंने बाँध के निचले क्षेत्र के निवासियों से नर्मदा तट से सुरक्षित दूरी बनाये रखने तथा डूब क्षेत्र में प्रवेश न करने की अपील करते हुये बताया कि बांध से पानी छोड़ने से नर्मदा नदी का जलस्तर आठ से दस फुट तक बढ़ सकता है ।

6 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page