top of page
Writer's picturedevanshbharatnews

बाल भवन के बच्चों को कराया गया प्राकृतिक स्थानों का भ्रमण

जबलपुर भारत सरकार के एप्को संस्थान तथा आयुक्त महिला बाल विकास संचालनालय भोपाल को बच्चों के लिए पर्यावरण संरक्षण की शिक्षा देने की जिम्मेदारी संभागीय बाल भावन को भी दी है। इस सिलसिले में संयुक्त संचालक महिला बाल विकास श्रीमती शशि श्याम उईके के मार्गदर्शन में 50-50 बच्चों के दल को प्राकृतिक दृष्टि से अध्ययन योग्य चार स्थान कचनार सिटी उद्यान, विजय नगर स्थित भारत सरकार के वन्य जीव संग्रहालय, नर्मदा ग्रीन फाउंडेशन के लम्हेटाघाट स्थित नारियल उत्पादन केंद्र तिलवारा तथा नर्मदा नदी के किनारे स्थित लुमिनस चट्टानों से युक्त लमहेटाघाट का 13 और 14 मार्च को भ्रमण कराया गया।

भ्रमण के दौरान विषय विशेषज्ञ के रूप में सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास कविता येडे, श्री अनिल पचौरी तथा वन्य प्राणी संरक्षण केंद्र के वैज्ञानिकों ने बच्चों को प्राकृतिक वातावरण के संरक्षण एवं इकोसिस्टम की जानकारी दी। भ्रमण कार्यक्रम में श्रीमती विजय लक्ष्मी अय्यर, डॉ शिप्रा सुल्लेरे, डॉ रेणु पांडे, श्रीमति मोहिनी मोघे, श्री देवेंद्र यादव, श्रीमति मीना सोनी, एवं श्री टेकराम डेहरिया की भूमिका महत्वपूर्ण रही है।मध्य प्रदेश सरकार के उपक्रम मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से, परिवहन एवं भोजन व्यवस्था की गई थी।

6 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page