बालीवुड के सुपर हीरो अक्षय कुमार की ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से एक हफ्ते में दूसरी बार मुलाकात
- News Writer
- Apr 16, 2022
- 1 min read

बालीवुड के सुपर खिलाड़ी यानी अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आगामी फिल्म "सेल्फी" की शूटिंग के सिलसिले में भोपाल में हैं। इस दौरान यहां उनका प्रदेश के कई नेताओं से मिसने जुलने का सिलसिला लगा हुआ है। इसी बीच शनिवार को अक्षय कुमार की मुलाकात प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के निवास पर उनसे सौजन्य भेंट की। बता दे की दोनों के बीच दो हफ्ते के भीतर यह दूसरी मुलाकात है। इससे पहले 05 अप्रैल को नरोत्तम मिश्रा होटल नूर-उस-सबाह में जाकर अक्षय कुमार से मिले थे। उस मुलाकात के बाद दोनों के बीच ट्विटर पर दिलचस्प संवाद भी चला था। उसी दौरान अक्षय कुमार ने जो प्रतिक्रिया दी थी, उसने भोपालवासियों को लाजवाब कर दिया था। तब अक्षय कुमार ने कहा था कि भोपाल जितना खूबसूरत शहर है, उतने ही अच्छे दिलवाले यहां के लोग हैं। इसके अलावा उन्होंने भोपाल के व्यंजनों की भी खासतौर पर तारीफ की और कहा कि यहां का भोजन भी कमाल है, जिसने मेरी डाइटिंग के सब प्लान हवा में उड़ा दिये हैं। मुझे भोपाल शहर बहुत ही पंसद आया।
Comments