शहनाज़ गिल पंजाबी इंडस्ट्री में सालो से काम कर रही पर उन्हें असली पहचान बिग बाॅस से मिली। लेकिन उनकी पॉपुलैरिटी किसी बड़ी एक्ट्रेस से कम नहीं। कुछ तो बात है शहनाज गिल में जो हर कोई उनकी तरफ खींचा सा जाता है। खबर है कि शहनाज गिल ने बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर ली है और जल्द ही वो सलमान खान के साथ फिल्म में नजर आने वाली हैं। फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' में शहनाज गिल की एंट्री होने की खबर है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो शहनाज गिल की एंट्री सलमान खान की कभी ईद कभी दीवाली में होने जा रही है। सलमान खान, पूजा हेगड़े और आयुष शर्मा पहले से ही फिल्म का हिस्सा हैं और अगर शहनाज गिल इस फिल्म से जुड़ती हैं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि शहनाज फिल्म में क्या भूमिका निभाती हैं।
फिलहाल ये खबर मीडिया में तो खूब छाई हुई है लेकिन इसका ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। ऐसे में कुछ भी कहना अभी थोड़ा जल्दबाजी होगा। हाल ही में शहनाज गिल खबरों में तब छाई जब बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में वो नजर आईं यहां शाहरुख खान से मिलते हुए उनकी वीडियो और तस्वीरें वायरल हुई थीं। वहीं इसी पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे थे लिहाजा उनकी शहनाज की मुलाकात सलमान से भी हुई।
Comments