बिछिया से जबलपुर तक बिना परमिट दौड़ रही थी बस बिछिया पुलिस ने की कार्यवाही मामला डिंडोरी जिला के बिछिया चौकी का
- devanshbharatnews
- Dec 18, 2024
- 1 min read

डिंडोरी जिला के बिछिया चौकी क्षेत्र से कुंडम जबलपुर तक चल रही बिना परमिट वाली बस पर बिछिया पुलिस के द्वारा कार्रवाई की गई है। डिंडोरी एसपी वाहिनी सिंह की निर्देशन पर वाहनों की चेकिंग अभियान के तहत बिछिया चौकी प्रभारी सहित स्टाफ द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बिना परमिट के चल रही बस को जब्त किया गया है।

बताया गया कि संबंधित बस क्रमांक एमपी 50 पी 0194 बिछिया से कुंडम होते हुए जबलपुर रूट पर चल रही थी। मोटर व्हीकल एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत चालान कर न्यायालय में पेश करने की कार्यवाही पुलिस द्वारा की जा रही है। बस को चौकी प्रांगण मे खड़ा कराया गया है। बताया गया कि बिना परमिट के बस पिछले लगभग पांच माह से चल रही थी।
शाहपुरा से। लीलाराम साहू की रिपोर्ट
Comments