बिलगढ़ा बेस्टवेयर वॉल का किया जा रहा घटिया निर्माण कार्य, उपयंत्री,एसडीओ के अनुपस्थिति में चल रहा काम
- devanshbharatnews
- Dec 18, 2024
- 2 min read

शहपुरा - शहपुरा क्षेत्र में बिलगढ़ा जलाशय सिंचाई परियोजना के तहत किसानों के लिए सरकार के द्वारा अच्छी पहल करते हुए लाभ दिलाने का काम किया गया लेकिन जिले से लेकर ब्लॉक के जिम्मेदार एसडीओ उपयंत्री के द्वारा ठेकेदार के साथ मिलकर निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग कर डेस्ट डालते हुए बेस्ट वेयर वॉल का निर्माण कराया जा रहा है निर्माण कार्य में विभाग के एसडीओ अभियांत्रिकी की अनुपस्थिति में ठेकेदार मनमानी ढंग से करा रहा है रहा है जब इस संबंध में जिम्मेदार अधिकारी उपयंत्री से बात करने की कोशिश की गई तो अधिकारी गोल-गोल जवाब देते हुए नजर आए अब इससे साफ जाहिर होता है कि इस तरह की घटिया निर्माण कार्य कितना अधिक मजबूत होगा,शासन की राशि का बंदर बाट किया जा रहा है यदि जल्द ही जिम्मेदार अधिकारी इस पर संज्ञान नहीं लेते तो जिस तरह आज इस नहर की स्थिति बनी हुई है कई गांवों तक आज भी बिलगढ़ा का पानी नहीं पहुंच सका और किसान सिंचाई के लिए पानी की आस लगाए बैठे हैं जबकि बिलगढ़ा जलाशय सिंचाई परियोजना की मरम्मत के नाम पर करोड़ों रुपए खर्च कर लिए गए और किसानों से आज भी उसकी बिल वसूले जा रहे हैं। लेकिन अभी भी किसानों को नहर से सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है।
बेस्ट बियर के फूटने से कई किसानों के खेत बन जाते है तालाब

आपको बता दे की सिंचाई विभाग की जिम्मेदार अधिकारियों की इसी लापरवाही के कारण बीते दिन कई बार वेस्ट बियर फूटने के कारण कई किसानों के खेत में पानी भर जाने के कारण खेत बंजर हो गए और कई बार यहां से लेकर के मुख्यमंत्री तक इसकी शिकायत हुई लेकिन जिम्मेदार अधिकारी आज भी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं आखिर कब इन जिम्मेदार अधिकारियों पर लगाम लगेगी और कब किसानों को सही सिंचाई की सुविधा सुचारू रूप से मिलेगा।
डिंडोरी से। लीलाराम साहू की रिपोर्ट
Comments