- टीकमगढ़।प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया के निर्देश में अपने जिले की प्रत्येक विधानसभा में 2000 नए युवा साथियों को संगठन से जोडऩे का लक्ष्य निर्धारित किया है। सभी जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्ष समन्वय बना कर मतदाता सूची का परीक्षण कर नए मतदाताओं को जोडऩे का टारगेट भी दिया गया है। खासकर ऐसे युवा जो 18 से 25 वर्ष की आयु के हो उन्हें एक माह में युवा कांग्रेस से जोडऩे का प्रयास भी किया जा रहा है जिला अध्यक्ष एवं विधानसभा अध्यक्षों को बूथ चलो अभियान की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई, तय किया गया है कि फरवरी अंत तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में दो-दो हजार युवाओं को पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा......
सर्किट हाउस में अयोजित प्रेस वार्ता में जिला अध्यक्ष देवेन्द्र भास्कर ने बताया की इसमें उन युवाओं पर फोकस किया जाएगा, जो पहली बार मतदाता बने हैं। इनसे संपर्क करके पार्टी की रीति- नीति के बारे में बताया जाएगा। भास्कर ने बताया की बताया कि मतदान केंद्र स्तर पर पांच सदस्यीय समिति का गठन किया जाना है। इसके साथ ही अब बूथ चलो अभियान चलाया जा रहा है। इसमें प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में दो हजार युवाओं को जोड़ा जाएगा। जिसमें प्रथम चरण में टीकमगढ़ विधानसभा में कुंडेश्वर, कांटी,बुडेरा,कारी,बड़गांव,नयागांव, दूसरे चरण में 15 तारिक से खरगापुर और तीसरे चरण में जतारा विधानसभा में 25 तारिक से सदस्यता अभियान चलाया जाएगा प्रेस वार्ता में जिला सयोजक आईटीसेल जावेद खान,जिला महासचिव नलीश जैन,पुष्पेंद्र यादव,कल्याण सिंह यादव,अरविंद सिंह,लब्बू राजा,मनीष रैकवार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे......
Comments