मौत के चार महीने बाद लगा दूसरा डोज, पोते ने पूछा दादी को वैक्सीन स्वर्ग मे लगाने गए थे क्या...
- News Writer
- Jan 8, 2022
- 1 min read

मेरी दादी 1 सितम्बर 2021 को स्वर्ग सिधार गई थीं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उन्हें 20 दिसम्बर को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया गया है। उसे मैसेज भी भेजा है। अब मेरा सवाल है कि स्वास्थ्य विभाग मेरी दादी को वैक्सीन लगाने स्वर्ग कब गया था? या कब मेरी दादी स्वर्ग से पृथ्वीलोक पर आई थीं?
यह सवाल उस युवक का है, जिसकी दादी 4 महीने पहले स्वर्ग सिधार चुकी हैं। लेकिन स्वास्थ्य विभाग उन्हें वैक्सिनेटेड दिखा रहा है। दिलचस्प मामला बैतूल के करीबी गांव खंडारा का है। यहां रहने वाले युवक रितेश राठौर ने वैक्सिनेशन में बड़े फर्जीवाड़े का आरोप लगाया है। युवक का आरोप है कि उसकी दादी शकुंतला की ब्रेन हेमरेज से 1 सितम्बर को मौत हो गई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग उन्हें 20 दिसम्बर को दूसरा डोज लगाए जाने का मैसेज भेज कर उन्हें फुल्ली वैक्सिनेटेड बता रहा है।
युवक ने कलेक्टर को आवेदन देकर मांग की है कि वे गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवई करें। युवक ने सवाल उठाया है कि क्या किसी को मौत के बाद भी वैक्सीन लग सकती है। हालांकि, प्रशासन का कहना है कि कई बार एक जैसे मोबाइल नंबर के चलते ऐसी गड़बड़ी हो जाती है इसमे सुधार किया जाएगा।
Comentarios