म.प्र में स्कूल खोलने को लेकर आया नरोत्तम मिश्रा का बयान
- News Writer
- Jan 11, 2022
- 1 min read

भोपाल। मध्य प्रदेश के स्कूलों और छात्रों को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है।नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि स्कूलों को लेकर स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी ने स्कूल शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा की।अभी बच्चों और पालकों के हितों को देखते हुए सभी निर्णय लिए जा रहे हैं। अगर स्थिति गंभीर हुई तो तत्काल निर्णय लिए जाएंगे।
आज मंगलवार को मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोरोना के डेल्टा और ओमिक्रोन वेरिएंट के चलते आई कोरोना की तीसरी लहर का मुकाबला करने और हानि को कम करने के लिए सभी तैयारियां पूरी तरह मुकम्मल है। संक्रमितों की पहचान के लिए टेस्ट बढ़ा दिए गए है।12 जनवरी के रोजगार मेले और सूर्य नमस्कार में कोविड-19 गाइड लाइन का पालन करते हुए ही कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इससे पहले सोमवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्य प्रदेश के स्कूल फिलहाल बंद नहीं होंगे, सभी क्लासेस 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित की जाएंगी। स्कूलों को बंद करने का फैसला आने वाले दिनों में समीक्षा बैठक के बाद लिया जाएगा और स्थिति के अनुसार और अधिक प्रतिबंध लगाने के बारे में भी निर्णय लिया जाएगा।
Comments