top of page
Writer's pictureNews Writer

मंदसौर में पकड़ा 1.20 करोड़ रुपये का आइपीएल सट्टा


मंदसौर में लगा रहे थे करोड़ो का सट्टा कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई में आइपीएल के मैचों पर सट्टा खिलाने वालों पर कार्रवाही की गई है। जिसमें आरोपित आनलाइन आइडी द्वारा हार-जीत के दांव लगवा रहे थे। मास्टर आइडी के माध्यम से ग्राहकों के मोबाइल में प्लेइंग आइडी दी जाती थी, इसमें पेटीएम व अन्य माध्यमों से बैलेंस डलाया जाता है और जितना बेलेंस होता है उतना खेल ग्राहक खेल सकता है। आइडी लेने के बाद प्रत्येक ओवर, रन, विकेट, वाइट बाल, नो बाल, केच, एलबीडब्ल्यू, रन आउट पारी इत्यादि पर हार-जीत के लगाए जा रहे थे। इसमें 3 प्रकरण दर्ज किए गए हैं। मामले में 5 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 8 फरार हैं। पुलिस को कुल 1.20 करोड़ रुपये का हिसाब-किताब मिला है।पुलिस ने इस मामले में मोनू, अजहर, देवेंद्र, सागर, लखन को गिरफ्तार कर सट्टा अधिनियम की धारा 4क, भारतीय दंड विधान की धारा 109 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। आरोपितों के पास से 2 लेपटाप, 6 एंड्राइड मोबाइल, 14 की पेड मोबाइल, 95090 रुपये, 2 रजिस्टर व 1 छोटी नोटबुक जब्त की है। मोबाइल, लैपटाप में आइपीएल सट्टे का करीब 1करोड़ 20 लाख रुपये का हिसाब-किताब का रजिस्टर जप्त किया गया।



2 views0 comments

Commentaires

Noté 0 étoile sur 5.
Pas encore de note

Ajouter une note
bottom of page