google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0 google.com, pub-7426844799863068, DIRECT, f08c47fec0942fa0
top of page

मंदिरों में लाउडस्पीकर विवाद को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बड़ा बयान,



भोपाल। मंदिरों में लाउडस्पीकर को लेकर चल रहे विवाद पर प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोतम मिश्रा का बड़ा बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है, रही बात मंदिरों में लाउडस्पीकर के उपयोग का तो उसका उपयोग तो बहुत पहले से मंदिरों में हो रहा है, कही कोई रोक नही है। हनुमान चालीसा बजाने पर आज मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कि हम सबने तो बहुत पहले से मंदिरों में लाउडस्पीकर पर अखण्ड रामायण, हनुमान चालीसा होते देखा और सुना है। उसमें नया क्या है। सभी को धार्मिक स्वतंत्रता है, बस इतना ध्यान रखना है कि अपनी धार्मिक स्वतंत्रता का उपयोग करते समय दूसरे की धर्मिक स्वतंत्रता का हनन नही हो। धार्मिक मामलों को विवादित बनाकर सनसनी फैलाना गलत है। अगर किसी मंदिर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा हुई तो इसमें क्या बड़ी बात है। क्या ऐसा पहली बार हुआ है। बचपन से आज तक सभी ने अपने अपने मोहल्लों में रामचरित मानस का पाठ 24 घण्टे सुना होगा। हर व्यक्ति को स्वतंत्रता है बशर्ते दूसरे की स्वतंत्रता बाधित नही हो। इसमें सनसनी फैलाना गलत है।


Yorumlar

5 üzerinden 0 yıldız
Henüz hiç puanlama yok

Puanlama ekleyin
bottom of page