top of page
Writer's pictureNews Writer

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों-अधिकारियों को बड़ी राहत, जल्द मिलेगी ये सुविधा


भोपाल। 7th Pay Commission के तहत महंगाई भत्ते और राहत (DA/DR Hike) के बाद अब मध्य प्रदेश के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर है। महालेखाकार कार्यालय अब कर्मचारियों को एसएमएस (SMS) सुविधा देने का फैसला किया है। हालांकि इसके लिए कर्मचारियों को अपनी डिटेल्स डाक या फैक्स द्वारा प्रधान महालेखाकार को भेजनी होगी।दरअसल, महालेखाकार कार्यालय ग्वालियर द्वारा मध्यप्रदेश के अधिकारी और कर्मचारियों को शीघ्र जानकारी देने के लिये एसएमएस सुविधा शुरू की जा रही है। महालेखाकार कार्यालय के वरिष्ठ लेखा अधिकारी ने बताया है कि SMS सुविधा के लिये कर्मचारी को अभिदाता का नाम, सामान्य भविष्य निधि खाता क्रमांक, मोबाइल नम्बर और E-MAIL ID की जानकारी निर्धारित प्रारूप में प्रधान महालेखाकार (लेखा-हकदारी) द्वितीय के ग्वालियर स्थित कार्यालय में डाक या फैक्स द्वारा भेजनी होगी।

इसके साथ ही अशोकनगर कलेक्‍टर ने सरकारी कर्मचारियों की ई-प्रोफाईल अपडेट करने के निर्देश दिए है।संचालनालय कोष एवं लेखा भोपाल के निर्देशानुसार अशोकनगर कलेक्‍टर आर.उमामहेश्‍वरी द्वारा समस्‍त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों को IFMIS सिस्‍टम में सरकारी कर्मचारियों की ई-प्रोफाईल अपडेट करने के निर्देश दिए है।कलेक्‍टर ने निर्देश दिए है कि कार्यालय में पदस्‍थ समस्‍त शासकीय सेवकों की ई-प्रोफाईल जैसे स्‍वयं एवं परिवार का विवरण, नामांकन, व्‍यक्तिगत डाटा, स्‍थाई और वर्तमान पता, पहचान चिन्‍ह, शारीरिक विवरण की जानकारी IFMIS सिस्‍टम के ESS मॉडयूल में ऑनलाईन कर तत्‍काल अपडेट करना सुनिश्चित करें। जिससे सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन (Pension) प्रकरणों के निराकरण में किसी प्रकार की समस्‍या उत्‍पन्‍न न हो। साथ ही PPO समय सीमा में जारी किये जा सके।

2 views0 comments

Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
bottom of page